रतलाम

VIDEO में देखिए रतलाम की गलियों में घूम रहा तेंदुआ, रहें सावधान

तेंदुए का वीडियो सामने आने के बाद डीएफओ ने लोगों को रहने में रहने की सलाह दी है, विशेषकर बच्चों को घर से बाहर न भेजें परिजन।

less than 1 minute read
Oct 15, 2023

रतलाम के लोगों के लिए एक जरुरी खबर है। रतलाम के रहवासियों को अलर्ट रहने की जरुरत है और इसकी वजह ही शहर की गलियों में तेंदुए का घूमना। शहर की रेलवे कॉलोनी में तेंदुए के घुसने की खबर सामने आई है जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। रेलवे कॉलोनी में घूम रहा तेंदुआ एक रेलवे अधिकारी के घर पर काम करने वाले रेलकर्मी को घायल भी कर चुका है। तेंदुए के कॉलोनी में घुसने से दहशत का माहौल बना हुआ है।

रेलवे कॉलोनी में घुसा तेंदुआ
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब चार बजे रेलवे कालोनी के रोड न. 8 पर स्थित मण्डल के वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर महेश कुमार गुप्ता के बंगले में सचिन नामक एक रेलकर्मी काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में सचिन घायल हो गया। घायल रेलकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती गया गया है। बताया गया है कि तेंदुआ रेलकर्मी पर हमला करने के बाद बंगलों के पिछले हिस्से में चला गया है। तेंदुए का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे कॉलोनी के लोगों ने मकानों की छत से बनाया है।

देखें वीडियो-

वन विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
तेंदुआ रेलवे कॉलोनी में ही घूम रहा है और वन विभाग की टीम ने एक पिंजरा उसे पकड़ने के लिए रेलवे कॉलोनी में लगाया है। लेकिन खबर लिखे जाने तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है। डीएफओ रतलाम ने तेंदुए के रेलवे कॉलोनी में होने के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर रेलवे कॉलोनी की रोड नंबर 8, 10 और 12 पर रहने वाले लोगों को घरों में रहने और बच्चों को घर से बाहर न जाने देने के लिए कहा गया है।

देखें वीडियो-

Published on:
15 Oct 2023 09:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर