30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Video : मोबाइल फोन दुकान में चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

आरोपी युवक से पुलिस ने मोबाइल फोन सहित सारा सामान और नकदी बरामद कर लिया

Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Mar 18, 2023

रतलाम. कॉलेज रोड स्थित मोबाइल फोन की दुकान में 15 और 16 मार्च की रात को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को माणकचौक पुलिस ने धरदबौचा है। आरोपी युवक से पुलिस ने चोरी गए मोबाइल फोन, अन्य सामग्री और नकदी बरामद कर ली है। शहडोल निवासी आरोपी युवक महेश पिता रवि किरण प्रजापति दो बत्ती क्षेत्र में रहकर मजदूरी करता है।

माणकचौक पुलिस थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया मोबाइल फोन दुकान संचालक राकेश व्यास की दुकान में 15 और 16 मार्च की रात दो से ढाई बजे के बीच एक अज्ञात युवक ने शटर उचकाकर छह मोबाइल फोन, दो स्मार्ट वाच सहित 16 हजार रुपए नकदी चुराए थे। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इसी आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपी महेश प्रजापति पिता रवि किरण प्रजापति (35) है। यह शहडोल का रहने वाला है और इस समय दो बत्ती क्षेत्र में रहकर मजदूरी करता था। आरोपी से चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया गया है।