19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें video कैसे ध्वस्त किया सड्डू लाला के रसूख को

मोहननगर स्थित मकान के आगे के हिस्से पर चली कार्रवाई, पौन घंटे में कर दिया पूरा हिस्सा तबाह

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

kamal jadhav

Jan 28, 2022

देखें video कैसे ध्वस्त किया सड्डू लाला के रसूख को

देखें video कैसे ध्वस्त किया सड्डू लाला के रसूख को

रतलाम।
शहर के अपराधियों, गुंडों और सटोरियों के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की मुहिम शुक्रवार को मोहन नगर पहुंची। हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी सहित अन्य मामलों के बदमाश युनूस उर्फ सड्डू लाला पिता यूसुफ खान 33 के घर पर एमओएस को तोडऩे की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दोपहर तक अधिकारी मंत्रणा करते रहे और शाम चार बजे से चले पोकलेन ने महज पौन घंटे में ही मकान के आगे का पूरा हिस्सा धराशायी कर दिया।

बिजली और रास्ते बंद
प्रशासन ने कार्रवाई के पहले सड्डू लाला के घर तक पहुंचने के मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर पूरा रास्ता बंद कर दिया। इसके बाद सड्डू लाला के घर की बिजली सप्लाई बंद की। अधिकारियों का इशारा मिलते ही पोकलेन आपरेटर ने अपनी कार्रवाई शुरू की। देखते ही देखते मकान के आगे का हिस्सा धड़ाधड़ नीचे गिरता गया। मकान तोडऩे के लिए दल के पहुंचने पर उसके घर के आसपास लोगो की भीड़ जमा हो गई।
भीड़ जमा नहीं होने दी
मौके पर मकान तोड़ऩा देखने पहुंचने वालों को पुलिस दल ने बहुत दूर खड़ा रहने की हिदायत दी। इसके बाद भी आसपास काफी संख्या में लोग पहुंच गए तो पुलिस ने दूरी बनाए रखने की हिदायत देते हुए उन्हें काफी दूर कर दिया। दल में एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमन्त सिंह चौहान, नगर निगम व राजस्व विभाग के अधिकारी, औधोगिक क्षेत्र थाना के टीआई ओपी सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे।

ये अपराध थे सड्डू पर
सड्डू पर औद्योगिक क्षेत्र थाने सहित शहर के अन्य थानों में मिलाकर करीब डेढ़ दर्जन केस पंजीबद्ध है। ये केस २००० से लेकर अब तक लगातार बनते रहे। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार सड़्डू लाला पर हत्या की धारा 302, हत्या के प्रयास की धारा 307 जैसी बड़़ी धाराओं में तो केस थे ही उस पर रंगदारी, बलवा, अवैध हथियार रखना, जुआं एक्ट, अजा-अजजा एक्ट की धाराओं में भी केस दर्ज हैं।
एक घंटे पहले खाली करवाया मकान
सड्डू लाला का मकान तोडऩे के लिए प्रशासन की तरफ से दोपहर में निर्णय किया गया। निर्णय होने के बाद सड्डू लाला के घर पर संदेश भेजकर मकान खाली करने को कहा गया। पटवारी सहित अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई से पहले घर तक यह संदेश पहुंचाया तो भी कार्रवाई शुरू होने के ठीक पहले तक घर में कुछ लोग मौजूद थे। उन्हें बाहर करने के बाद प्रशासन के अमले ने निगम की टीम को कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए।