रतलाम. सुभाषनगर रेलवे ब्रिज का काम करने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों ने जेसीबी से नगर निगम की 12 इंच की पाइप लाइन को फोड़ दिया है। पाइप लाइन के फूटने से कई फीट ऊंचाई तक पानी के फव्वारे फूट पड़े। निगम को सूचना मिली और लाइन बंद की जाती तब तक हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह निकला। दूसरी तरफ रत्नपुरी क्षेत्र में पाइप लाइन का वाल्व खराब होने से इस पूरे क्षेत्र में शुक्रवार को पेयजल वितरण नहीं हो पाया। अब शनिवार को भी यहां संकट खड़ा हो सकता है।