MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) शुक्रवार को रतलाम में प्रदेश की पहली रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एप्लॉयमेंट कॉन्क्लेव (राइज-2025) की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों में गुरुवार से ही जिला प्रसाशन की टीम जुटी हुई थी। लेकिन सीएम के दौरे से पहले हुए एक गड़बड़ से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां रास्ते में ही बंद हो गई। जांच में पता चला कि इन वाहनों में पानी मिला डीजल भर हुआ था।
सीएम के काफिले के लिए करीब 19 वाहन तैयार किए गए थें। इन वाहनों में पानी मिला डीजल(Water mixed diesel) भर गया। इससे छह वाहन खड़े हो गए। ऐसे में ताबड़तोड़ इंदौर से अन्य वाहन रवाना किए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गुरुवार शाम तेज बारिश के चलते पेट्रोल पंप के टैंक में पानी चला गया। उसी टैंक का डीजल भर दिया गया। इससे ही वाहन खराब हो गए।