रतलाम

#Ratlam युवक की हत्या, दोनों हाथ बंधी लाश मिली, क्या कहा एसपी ने देखें Video

अकेला रहता था इस फ्लैट में युवक, मां पीएंडटी कॉलोनी में रहती, दो दिन से नहीं गया था मिलने, पुलिस आसपास के लोगों से कर रही तलाश

2 min read
Nov 12, 2022
#Ratlam युवक की हत्या, दोनों हाथ बंधी लाश मिली, क्या कहा एसपी ने देखें Video

रतलाम. शहर के इंद्रलोक नगर में शनिवार की रात को एक डबल स्टोरी बिल्डिंग के छत पर बने एक कमरे में युवक का शव नग्न अवस्था में हाथ बंधे और मुंह पर टेप चिपका मिला है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही सामने आया है। युवक के दोनों हाथ बंधे थे और उसके मुंह पर टेप चिपकाई हुई थी। सूचना मिलने के बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची। जिस कमरे में युवक रहता था उस कमरे का सामान भी बिखरा हुआ मिला है। मामला गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे। मृतक यहां अकेला ही रहता था। शव को बिल्डिंग से उतारकर देर रात जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि मृतक राजीवनगर-इंद्रलोकनगर में राजेश वासन पिता इंद्रजीत वासन उम्र 46 साल डबल मंजिल भवन के एक कमरे में अकेला ही रहते थे। मां दर्शना और दो भाई पीएंडटी कॉलोनी में रहते है। मृतक राजेश छुट्टा काम करता था और हर दिन मां के यहां जाता था। वह दूध आदि लेकर उन्हें देने जाता था। दो दिन से वह मां के पीएंडटी कॉलोनी स्थित निवास पर नहीं गया। उसका मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा था।

मां को शंका हुई
दो दिन से बेटे के घर नहीं आने पर पर मां को शंका हुई तो उन्होंने अपनी बेटी सीमा (राजेश की बहन) को सूचना दी कि राजेश का पता लगाएं। इस पर सीमा ने पति कृष्णमोहन शर्मा को राजेश को देखने के लिए बोला। शाम करीब सात बजे कृष्णमोहन अपने दोस्त के साथ उस बिल्डिंग में पहुंचे जहां राजेश रहता था। तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में राजेश मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उसके दोनों हाथ तारों से बंधे थे और मुंह पर टेप चिपकाया हुआ था। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी तो साढ़े सात बजे औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंच गई।

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का
जिस स्थिति में लाश मिली है और जो स्थिति वहां थी उससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव के हाथ बांधे हुए थे और मुंह पर टेप चिपका हुआ था। हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं कि अंतिम बार कौन इनके संपर्क में था और कौन यहां आया था। हमारी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है और जल्द ही हम इसका खुलासा कर देंगे।
अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक, रतलाम

Published on:
12 Nov 2022 10:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर