रतलाम

आर्मी एरिया की रैकी करते पकड़ाया युवक, मोबाइल में मिली आतंकी हमलों की सर्च हिस्ट्री

युवक के कमरे में मिली संदिग्ध डायरी, डायरी के अंतिम पेज पर लिखा है मिशन पूरा...

2 min read
Nov 27, 2021

रतलाम. राजस्थान के पाली जिले के रास थाना क्षेत्र के आर्मी एरिया में सेना के जवानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है। युवक रतलाम जिले के जावरा का रहने वाला है जो बीते करीब 6 महीने से ब्यावर के चांगगेट क्षेत्र में आलू-प्याज का ठेला लगाता है। युवक के मोबाइल से कसाब, पुलवामा हमला सहित देश में हुए अन्य आतंकी हमलों और देश विरोधी कार्यों की सर्च हिस्ट्री मिली है। जिसके कारण युवक से पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को चढ़ावटा-रास क्षेत्र स्थित आर्मी एरिया में एक युवक को सेना ने प्रतिबंधित आर्मी एरिया में घूमते हुए पकड़ा। जवानों ने पूछताछ की तो उसने आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे से मिलने की बात कही। संदेह होने पर उसे रास थाना पुलिस को सौंप दिया गया। रास थाना पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजहरूद्दीन मेवात बताया। उसने बताया कि वह जावरा रतलाम (मध्यप्रदेश) का मूल निवासी है। वह पिछले करीब छह साल से ब्यावर के चांगगेट क्षेत्र में आलू-प्याज का ठेला लगाता है और दो साल से किशनगंज क्षेत्र में किराए पर रह रहा हैं।

डायरी के अंतिम पेज पर लिखा मिला 'मिशन पूरा'
ब्यावर के किशनगंज स्थित युवक के कमरे की ब्यावर सिटी पुलिस ने तलाशी ली। जहां पुलिस को एक डायरी मिली। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य के बारे में उर्दू में लिखी कुछ जानकारी मिली। इसके अलावा डायरी व कुछ नक्शे, कोडवर्ड में लिखे कुछ दस्तावेज मिले हैं। डायरी के अंतिम पेज पर 'मिशन पूरा' लिखा हुआ है। इस आधार पर पुलिस ने युवक को देश विरोधी गतिविधि के संदेह में हिरासत में लिया। वह आर्मी एरिया में क्यों आया और कैसे आया, इस बारे में उससे दिनभर आर्मी एजेंसी व सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही थी। वह लगातार अलग अलग बयान दे रहा है।

देखें वीडियो- ट्रेन में लगी आग यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Published on:
27 Nov 2021 08:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर