2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाद से भरपूर मालपुआ

घर में चाहे कुछ भी बने, लेकिन जब तक मीठा नहीं होतो खाने का मजा अधूरा सा लगाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

raghuveer singh

Jul 31, 2016

घर में चाहे कुछ भी बने, लेकिन जब तक मीठा नहीं होतो खाने का मजा अधूरा सा लगाता है। अगर आप भी घर में मीठा बनाने की सोच रही है तो आप मालपुआ बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री:

1 लीटर फुल क्रीम दूध 2 बड़े चम्मच मैदा 2 बड़े चम्मच चीनी 1/4 चम्मच इलाइची पाउडर घी फ्राई करने के लिए चाशनी बनाने के लिए 2 कप चीनी केशर के कुछ धागे सजाने के लिए 2 बड़े चम्मच बादाम और पिस्ता (बारीक कटे हुए)

ऐसे करें तैयार:

सबसे पहले दूध को किसी भारी बर्तन में उबाले। जब दूध गाढ़ा (आधे से कम) हो जाये तो गैस बंद कर के दूध को ठंडा होने दें। चीनी और 2 कप पानी मिला के गैस पर चढ़ा दे, जब एक तार की चाशनी बन जाये तो गैस बंद कर के केसर मिला दें। अब ठंडे दूध में मैदा इलाइची पाउडर और 2 चम्मच चीनी मिला के गाढ़ा बैटर बना लें। अब एक सपाट नॉन स्टिक तवा या पैन गरम करे, उसमें घी डाले और एक बड़ा चम्मच भर के बैटर डाले धीमी आंच पर पकने दें।

जब पुए के किनारे सुनहरे होने लगे तो उसे पलट के दूसरी तरफ से भी सेक लें। दोनों तरफ से सिकने के बाद उसे चाशनी में डाल दें। कुछ देर चाशनी में पड़ा रहने दें। फिर निकाल के पिस्ता और बादाम से सजा के गरम—गरम परोसे।


ये भी पढ़ें

image