25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

bhopal sports news- अन्वेश और विधि मप्र की तैराकी टीम में चयनित

75वीं सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश की 11 सदस्यीय तैराकों की टीम घोषित की गई है। इसमें भोपाल के अन्वेश सिंह एवं विधि जयसवाल भी टीम में शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
news

अन्वेश और विधि मप्र की तैराकी टीम में चयनित

75वीं सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश की 11 सदस्यीय तैराकों की टीम घोषित की गई है। इसमें भोपाल के अन्वेश सिंह एवं विधि जयसवाल भी टीम में शामिल हैं। प्रतियोगिता गोहाटी में 6 से 10 सिंतबर तक आयोजित होगी। मप्र तैराकी संघ के सहसचिव रामकुमार खिलरानी ने बताया कि टीम में 11 तैराक एवं 4 ऑफिशियल को शामिल किया है। टीम में भावेश चौधरी, अन्वेश सिंह, प्रखर जोशी, उत्कर्ष जोशी, कन्या नैय्यर, माही पालीवाल, पल्लवी वर्मा, मौली अहमद, मानवी श्रीवास्तव, विधि जयसवाल, पलक शर्मा को शामिल किया है।

टीटी नगर स्टेडियम में बीएसएल का महामुकाबला 9 से
बीसीएल का महामुकाबला टीटी नगर स्टेडियम में 9 से 12 सिंतबर तक आयोजित किया जाएग। इसमें बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। हर वर्ग में आठ-आठ टीमें की भाग लेंगी। फिलहाल बालिका वर्ग के लिए 13 टीमों ने आवदेन किए थे। बालिका वर्ग में आठ टीमों में डीपीएस भोपाल, एसपीएस रोहित नगर, कैंपियन भौरी, वल्र्ड एलएनसीटी, कॉर्मल रतनपुर, आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल और एसपीएस गांधी नगर की टीमों की खेलने की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही बालक वर्ग के महामुकाबले होंगे। जिसमें चार जोनों की विजेता और उपविजेता टीमें भाग लेंगी। यह जानकारी आयोजन सचिव आनंद शर्मा और टूर्नामेंट के कोआर्डिनेटर विवेक गौड़ ने दी।

मप्र वूशु टीम में 50 खिलाड़ी चयनित
केरल में आयोजित 21वीं जूनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता के लिए मप्र वूशु टीम घोषित की गई है। इसमें 50 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस बार भोपाल से कोई खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना सका है। इसमें जबलपुर से 14 खिलाड़ी, ग्वालियर से 10, मंडला से 11, रीवा, पन्ना, बैतूल, सिवनी और देवास से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि इंदौर से 11 खिलाड़ी चुने गए हैं। इसमें विश्वामित्र अवॉर्डी सारिका गुप्ता मप्र वूशु दल की मुख्य प्रशिक्षक हैं। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 1300 खिलाड़ी और 100 ऑफिशियल भाग ले रहे हैं। यहां से चयनित खिलाड़ी दिसंबर में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे।