20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Regional Games: जिला अंतर संस्थान टेबल टेनिस प्रतियोगिता मेें शैलेश डागा और गौरव शर्मा ने बनाई बढ़त

जिला स्तरीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हो गया। सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल में खेली जा रही इस स्पर्धा के पहले दिन ग्रुप ए में शौलेश डागा और गौरव शर्मा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर बढ़त बना ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

Regional Games: जिला अंतर संस्थान टेबल टेनिस प्रतियोगिता मेें शैलेश डागा और गौरव शर्मा ने बनाई बढ़त

रायपुर. जिला स्तरीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हो गया। सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल में खेली जा रही इस स्पर्धा के पहले दिन ग्रुप ए में शौलेश डागा और गौरव शर्मा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर बढ़त बना ली है। ग्रुप बी में निशांत कानूगा अपने मैच जीतकर बढ़त बनाई है। वहीं, ग्रुप सी में अरविन्द कुमार शर्मा,ं परिवेश मिश्रा, पीएन मजुमदार अपने-अपने मैच जीतकर ग्रुप में आगे चल रहे हैं। रायपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि इस स्पर्धा में प्रथम चरण के 8 वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी दूसरे चरण के लिए सुपर लीग दौर में प्रवेश करेंगे।

अन्य वर्गों में ये खिलाड़ी जीते
ग्रुप डी: चिरंजीत राय व हरीश पांडे, नामित कोठारी अपने-अपने मैच जीतकर में आगे चल रहे हैं।

गु्रप ई: राजेश लुनिया ने अंशुमान शर्मा को 2-1, एचएनपी मूर्ति, वी के पटेरिया और करण सोनकर को 2-0 से हराकर प्रथम स्थान पर रहे।
ग्रुप एफ: गिरिराज बागडी व सुशांत बोरवणकर ने अपने मैच जीतकर ग्रुप में आगे चल रहे हैं।

ग्रुप जी: सुरेश सादीजा व निखिल बानी अपने मैच जीतकर बढ़त बना ली है।