22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनीमून के लिए दुनिया में इससे बेहतर जगह नहीं है, पैसे भी बहुत कम लगते हैं, जानिए कहां?

हनीमून पर जाने की बात आते ही कपल्स की सबसे पहली पसंद ऐसे डेस्टिनेशन्स होते हैं जो सस्ते हों।

3 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 04, 2018

Indonesia,Bali,happy married life,relationship tips in hindi,lifestyle tips in hindi,fashion tips in hindi,honeymoon tips,

bali, indonesia, honeymoon tips, lifestyle tips in hindi, fashion tips in hindi, happy married life, relationship tips in hindi

शादियों का सीजन शुरु हो चुका है और इसके साथ ही नवविवाहित जोड़े भी हनीमून मनाने के लिए रवाना हो रहे हैं। अगर आपका बजट ठीक-ठाक है और आप किसी शानदार यादगार जगह पर हनीमून मनाना चाहते हैं तो आपके लिए बाली का ट्यूर रोमांचकारी हो सकता है। बाली का ट्यूर न केवल आपको जिंदगी भर की यादें देता है वरन शादी के दौरान हुई तमाम थकान भी दूर कर देता है।

डेस्टिनेशन ट्रिप बाली
हनीमून पर जाने की बात आते ही कपल्स की सबसे पहली पसंद ऐसे डेस्टिनेशन्स होते हैं जो सस्ते हों। हालांकि पसंद की लिस्ट में मलेशिया, थाईलैंड आदि शामिल हैं। वाटर स्पोर्ट्स के अलावा यदि आप नीले पानी के समंदर में हमसफर के साथ रोमांचित होना चाहते हैं तो बाली भी अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन हो सकता है। जानें विजिटिंग सेंटर बाली के बारे में-

सोशल मीडिया के लिए लें फोटो
बाली के जहां कुता, समेयांट बीच पर साफ नीले पानी में नहाने का मजा है तो वहीं तंजुआंग बेनुआ में वाटर स्पोट्र्स आपको रोमांचित कर देगा। जीवनसाथी के साथ पहले ही सफर में पैराग्लाइडिंग, अंडरवाटर स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं। साथ ही यहां के वाटर बोट के जरिए टरट आयलैंड तक का सफर आप में जोश भर देगा, वहीं आयलैंड पर छोटे-बड़े कछुओं को हाथ में लेकर फोटो खिंचवाना सोशल मीडिया की प्रोफाइल पिक या पोस्ट बन सकता है। यहां के सारे बीच सर्फिंग के लिए मुफीद हैं। आप चाहें तो जगह-जगह पर मिलने वाले किराए के सर्फर बोर्ड लेकर आनंद ले सकते हैं और बंजी जंपिंग आदि के दौरान अपना फोटो एल्बम तैयार कर सकते हैं।

खानपान के अलावा शॉपिंग के हैं कई स्पॉट
कुता बीच के पास लेगियान स्ट्रीट सबसे चहल-पहल वाली जगह है। स्काय गार्डन जैसे मशहूर पब इसी रोड पर हैं। यहां पूरी रात डीजे और डांस का कॉकटेल चलता है। यदि आपका पार्टनर खाने का शौकीन है तो यहां इंडियन रेस्त्रां भी काफी हैं। आपको यहां खाने पीने की दिक्कत नहीं आएगी, सी-फूड के शौकीन हैं तो बाली परफेक्ट प्लेस है। टूरिज्म पर डिपेंडेंट बाली में दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं। इसलिए पैसे आसमान छूते हैं, बारगेनिंग का हुनर यहां काम आता है। यहां के तना लॉट टैम्पल विजिट के वक्त बाहर जमकर शॉपिंग कर सकते हैं। यहां से रीजनेबल रेट में छोटे-बड़े गिफ्ट्स खरीदकर आप अपने दोस्तों, घरवालों को दे सकते हैं। यहां यदि आप वॉलकैनो देखने के बहुत क्रेजी हों तो ही जाएं, वर्ना पूरा दिन खराब होने के साथ ही फोटो भी केवल ज्वालामुखी से बहुत दूर ले पाएंगे।

फेमस कॉफी का लुत्फ लें
आपको जानकर अचरज होगा की बाली की लुवाक कॉफी दुनिया की महंगी कॉफी की सूची में शुमार है। एग्रो टूरिज्म में आप लुवाक फार्मिंग भी देख सकते हैं। बिल्ली जैसे दिखने वाले जंगली जानवर किवेट को कॉफी फू्रट्स खिलाए जाते हैं। उसके डाइजेशन प्रोसेस के बाद अपशिष्ट को हटाकर बीज साफ किए जाते हैं। फिर पकाने और कूटने के बाद कॉफी तैयार होती है। आप चाहें तो वहां ये कॉफी पी भी सकते हैं। ये दुनियाभर में ज्यादा डिमांड वाली कॉफी है।

आस्था से भरपूर जगह भी है
यदि आप रोमांचित होने के बाद खुद को आस्था से जोडऩा चाहते हैं तो यहां मौजूद कई मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं। बाली में भगवान और मंदिरों के प्रति लोगों की बड़ी आस्था है। हर होटल में मंदिर है। आप मंदिर के प्रोटोकॉल फॉलो करके ही उनमें जा सकते हैं, चाहे वो किसी गली का मंदिर ही क्यों न हो। उलुवातु टैम्पल, तनालौट टैम्पल ऐसे स्थल हैं जहां आपकी घंटों नहीं पूरा दिन बिताने की तमन्ना हो जाएगी। आप अपने पार्टनर के साथ तनालौट समुद्र के बीच बने मंदिर पर जाकर पलों को यादगार बना सकते हैं। यहां का सनसेट आपके हनीमून एल्बम को यादगार तस्वीरों से भर देगा।