
relationship tips
नई दिल्ली। किसी भी नए रिलेशन के आने पर बहुत ही ज्यादा उत्साह रहता है पर कई बार परिस्थिति हमारे अनुकूल नहीं होती है तो ऐसे में रिश्तों में दरार आना शुरू हो जाती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि आप दोनों के बीच एक-दूसरे को समझने की अंडरस्टैंडिंग कम हो जाना, छोटी-छोटी बातों में लड़ाइयों का बढ़ जाना आदि। इसके चलते कई बार ब्रेकअप भी हो जाते हैं। लेकिन इस बात को हमेसा ध्यान में रखना चाहिए कि रिश्तों को छोटी-छोटी बातों में खत्म करना कोई आसान चीज नहीं है।
इसलिए जानते हैं कि रिश्तों में आई खटास को कैसे दूर किया जा सकता है। और अपने पार्टनर के साथ पहले की तरह हसीं-ख़ुशी से रहा जा सकता है।
एक-दूसरे की फैमिली के साथ टाइम बिताएं
यदि आप दोनों के बीच की लड़ाइयां दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है तो इसे दूर करने के लिए एक-दूसरे की फॅमिली के साथ अच्छा समय बिताएं। इसके साथ ही आप अपने पार्टनर की छोटी-छोटी चीज़ें भी उनके फॅमिली से शेयर करते रहें। जिससे की आप-दोनों के बीच की खटास कम हो सके। ऐसे करके आप एक नई शुरुआत कर सकते हैं।
एक-दूसरे को सरप्राइज दें
अपने पार्टनर के गुस्से को खत्म करने के लिए और एक-दूसरे की हुई लड़ाई को सोल्व करने के लिए आप अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं। जब आप एक-दूसरे को सरप्राइज गिफ्ट देंगें तो ऐसे में सामने वाला व्यक्ति पुरानी सारी बातों को भुला देगा। इससे आप-दोनों के बीच की लड़ाई भी खत्म हो जाएगी।
एक-दूसरे के लिए समय निकालें
जब रिश्तों में किसी भी चीज को लेकर लड़ाई हो जाए तो ऐसे में आपको साथ बैठकर एक-दूसरे की बातों को सुनना चाहिए। वहीं जब आप साथ बैठकर चीजों को समझेंगें तो इससे चीजें काफी हद तक ठीक हो जाती हैं। और बात करते समय इन बातों का ध्यान रखें कि एक-दूसरे पर गुस्सा नहीं करना है। बल्कि चीजों को शांति से बैठकर समझना है और सोल्व करना है।
Published on:
05 Oct 2021 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
