scriptऑनलाइन फ्लर्टिंग के जरिए ऐसे जीते ब्वॉयफ्रेंड का दिल | Hints and Tips for Online Flirting | Patrika News
रिलेशनशिप

ऑनलाइन फ्लर्टिंग के जरिए ऐसे जीते ब्वॉयफ्रेंड का दिल

ऑनलाइन फ्लर्ट के इन टिप्सों को अपनाकर आप सामने वाले का दिल जीत सकते हैं

Nov 19, 2015 / 12:02 am

भूप सिंह

simple tips online flirting

simple tips online flirting

सोशल नेटवर्किंग साइट के द्वारा फ्लर्टिंग करना आजकल आम हो गया है। कुछ लोग फ्लर्टिंग में सामने वाले का दिल जीत लेते है तो कुछ के हाथ खाली रहते हैं। लेकिन अब ऑनलाइन फ्लर्ट के इन टिप्सों को अपनाकर आप किसी का भी दिल जीत सकते हैं।

लम्बे मैसेज ना कर
अपने मैसेज या अपडेट्स को छोटा रखें क्योंकि अगर आपका मैसेज या अपडेट्स छोटा होगा तो आपको उसका रिप्लाई भी मिलेगा। अक्सर यह देखा गया है कि लोग बड़े मैसेज नहीं पढ़ते हैं। कभी भी कुछ ऐसा अपडेट या वाल पोस्ट ना करें जो अश्लीलता हो। वही पोस्ट करें जो आप कभी भी किसी भी समय किसी को दिखा सकें।

रिप्लाई आराम से दे
जल्दबाजी से काम बिगड़ता है। इसलिए मैसेज की रिप्लाई आराम से दें और जल्दबाजी में कभी भी पार्टी के लिए आमंत्रित ना करें। कभी भी झूठा ट्वीट या अपडेट ना करें, इससे सामने वाले का विश्वास आप पर घटता है।मतलब जल्दी-जल्दी ट्वीट या अपडेट्स ना करें।

फोटो अपलोड करे
पिछली रात अगर अपने कोई पार्टी की थी तो उसकी फोटो अपलोड करें और हो सके तो उसमें टैग भी करें। ध्यान रखें अपडेट्स करते समय केवल छ:-सात शब्दों का प्रयोग करें। ऐसा करने से दूसरे व्यक्तियों में आपके बारे में उत्सुकता बढ़ती है। अगर आप ऑनलाइन या एसएमएस से फ्लर्ट कर रहे हैं तो यह बहुत मायने करता है कि आप टेक्स्ट में क्या लिख रहे हैं।

टेक्स्ट फ्लर्ट के टिप्स
1. आप किसी से टेक्स्ट से फ्लर्ट कर रहे हैं, तो ऐसे में फर्स्ट इंप्रेशन बहुत मायने करता है।
2. आपका चैट व एसएमएस हमेशा ह्यूमरस होना चाहिए। इससे सामने वाला आपसे बोर नहीं होगा और वह आपमें दिलचस्पी भी लेगा।
3. आप टेक्स्ट में सामने वाले से ज्यादा सवाल ना पूछें। इससे जवाब देने वाला बोर होने लगता है।
4. आप इमोशनल टेक्स्ट लिखें, ताकि आपकी फीलिंग्स सामने वाला समझ सके।
5. आप जब भी अकेला महसूस करें, तब टेक्स्ट बिल्कुल ना करें। इससे सामने वाले को लगेगा कि यह आपकी आदत में शुमार है। आप जब भी 

6. रिलैक्स फील करें, तभी टेक्स्ट से चैट करें।
7. आप टेक्स्ट में गंभीर बातें बिल्कुल ना करें, बल्कि फनी बातचीत या कॉलेज, आफिस वगैरह की बातें शेयर करें।

Home / Relationship / ऑनलाइन फ्लर्टिंग के जरिए ऐसे जीते ब्वॉयफ्रेंड का दिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो