15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Relationship tips : क्या आपका पार्टनर भी है कंट्रोलिंग, ऐसे करें हैंडल

क्या आप भी परेशान है अपने पार्टनर के कंट्रोलिंग बिहेवियर से । और करना चाहते हैं प्यार से चीजों को हैंडल। तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

2 min read
Google source verification
fight.jpg

नई दिल्ली। यदि आपको भी लगता है कि आपके पार्टनर का कंट्रोलिंग बिहेवियर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। वह आपको हर बात में रोक टोक कर रहे हैं। और इन सारी चीजों से आप परेशान हो रहे हैं। पर आप लड़ाई नहीं करना चाहते ना ही अपने रिश्ते पर कोई नेगेटिव इंपैक्ट पड़ने देना चाहते हैं । प्यार से चीजों को हैंडल करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

क्या है कंट्रोलिंग पार्टनर की पहचान

आपकी इच्छा की परवाह नहीं करती है

1. अपने आगे किसी की सुनती ही नही

2. हर बात पर जिद पर अड़ जाती है

3.आपको अपनी मर्जी से जीने नहीं देती

4. आपके हर फैसले को मना कर देती है

5. आप अपनी पसंद से शॉपिंग तक नहीं कर पाते

आप न कहना सीखे
अगर आप अपनी पार्टनर की हर बात को आंख मूंदकर मानते चले जाएंगे तो इससे भी मामला बिगड़ता है। आपको ना कहने की आदत भी डालनी होगी। सिर्फ उसकी खुशी या इच्छा के लिए हर बात को मंजूर न करें। अगर कोई बात स्वीकार नहीं है तो उसको मना करने से हिचकिचाए नहीं।


प्रिवेसी या प्राइवेट स्पेस लिमिटी करे
रिश्ते में प्रिवेसी और आजादी का मतलब समझना और समझाना बहुत जरूरी है। अगर आप इन दोनों बातों को समझाने में सफल हो गए तो शायद आपकी बात बन सकती है


रूल्स बनाएं
आप कंट्रोलिंग पार्टनर से निजात पाने के लिए रिलेशनशिप रूल्स बना सकते हैं। इससे आप दोनों को काफी हद तक फायदा मिल सकता है। आप दोनों इन रूल्स को अच्छी तरह से फॉलो करें।