
cheating in love
हाल ही एक शोध में कुछ ऐसी बाते सामने आई हैं, जिनसे कई लोगों के जीवन की समस्या सुलझ सकती है। एक स्टडी के अनुसार अगर किसी ने रिश्ते में आपसे धोखा किया है तो इसका पता उसकी आवाज से लगाया जा सकता है। अध्ययनकर्ताओं ने १५० कॉलेज के स्टूडेंट्स को महिला और पुरुषों की आवाज की रिकॉर्डिंग सुनने के लिए कहा और उनमें वर्तमान रिश्ते में धोखे की संभावना जानने के लिए कहा। ये सभी लोग रिलेशनशिप में थे।
यू चीट इन वॉइस विल टेल ऑन यू की स्टडी के अनुसार आपने अगर किसी को धोखा दिया है तो यह बात आपकी आवाज बता देगी। आपकी आवाज आपकी शारीरिक संबंध, सामाजिक स्टेटस, व्यक्तित्व जैसी अन्य चीजें भी बता देती है। वहीं इसके अलावा आपकी आवाज से आपकी हाइट या वेट या फिर चेहरे की समरूपता के बारे में भी काफी हद तक जाना जा सकता है। खास बात यह है कि आपकी आवाज आपकी सफलता के बारे में भी बता देती है।
स्टडी के अनुसार शारीरिक, व्यावहारिक और कई विशेषताएं व्यक्ति की आवाज में झलकती हैं, फिर चाहे वो शब्दों के पीछे इसे कितना ही छुपाने की कोशिश करे। यहां तक कि उन्होंने बोलते समय आंखें घुमाई यह भी आवाज से पता चल जाता है। यह कैसे काम करता है? वैज्ञानिक कहते हैं कि ऐसी कोई खास बातें नहीं हैं जिनसे आप उसकी आवाज से पता लगा सकें, लेकिन अनुभव के साथ उस व्यक्ति का सच या झूठ पकड़ा जा सकता है।
हालांकि यह जरूरी नहीं है कि आप यह सारे टैस्ट करें, अगर आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है, तो आपके सामने ऐसी बहुत सी बातें होंगी जिन्हें आप न चाहते हुए भी नजरअंदाज कर रहे होंगे। कई बार सच हमारे सामने ही होता है, लेकिन हम उसे देखना ही नहीं चाहते। अगर ऐसा है तो सच को पहचानें और खुद के साथ न्याय करें।
Published on:
10 Dec 2017 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
