15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Relationship tips: बिगड़ते रिश्ते को कैसे बचाएं

अगर आप के रिश्ते भी दिन-ब-दिन उलझते जा रहे हैं। तो जरूरत है साफ नियत से नई शुरुआत करने की । आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिगड़ते रिश्ते संभालने के कुछ टिप्स बताएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
relationship.jpg

नई दिल्ली। आखिरकार हमारे रिश्ते बिगड़ क्यों जाते हैं ?नए-नए में तो सारे रिश्ते अच्छे होते हैं। परंतु वक्त के साथ यह उलझते जाते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है? वजह है कि आप अपने रिश्ते पर उसकी शुरुआत में जो ध्यान देते हैं। वो धीरे धीरे कम हो जाता है । आप अपने आगे की जिंदगी में इतने मशगूल हो जाते हैं। कि बीते दिनों में बनाए गए रिश्तो को वक्त ही नहीं देते।

गलती का एहसह होना है जरूरी

जब तक गलती का एहसास नहीं होता, दूरियां खत्म करना मुश्किल होता है। अगर गलती आपकी है तो उसके लिए अपने को दोष न दें, बल्कि दूसरे को उससे कितना कष्ट हुआ होगा, उसे महसूस करने का प्रयास करें। जब गलती का एहसास होगा, तभी उसे ठीक करने के लिए दिल से प्रयास कर पाएंगे।

माफी मांगने के लिए मजबुर न करें।

अगर गलती सामनेवाले की है तो उसे अपने सामने झुकाने पर आमादा न हों, बल्कि उसे मन से माफ कर बड़प्पन का परिचय दें। माफी मंगवाने की जिद पर अड़े रहने से बात संभलने के बजाय और बिगड़ सकती है।

दो तरफा कोशिश है जरुरी

हमेशा रिश्ते में दो तरफा कोशिश होनी चाहिए । दोनों पक्षों को बैठकर अपने बीच के मतभेद को खत्म करना चाहिए । साथ वक्त बिताना चाहिए। एवं एक नई शुरुआत की पहल दोनों तरफ से होनी चाहिए।

दिल से मांगे माफ़ी

कई बार दो लोग आपस में अपनी-अपनी बात पर अड़े रहते हैं, यहां तक कि गलती साबित होने पर भी माफी मांगने से पीछे हटते हैं। ध्यान रखें, कि रिश्ते को सुधारने के लिए अगर गलती मान भी ली, तो आप छोटे नहीं हो जाएंगे।