16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Long Distance Relationship में ना करें ये गलतियां, रिश्ते को Life Long बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Long Distance Relationship- बागबान का ओल्ड कपल तो देखा होगा, लेकिन हर कपल के बीच ऐसी कमेस्ट्री नहीं हो पाती।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nisha Bharti

Nov 06, 2024

Long Distance Relationship

Long Distance Relationship

Long Distance Relationship: सात जन्मों का बंधन आज के जमाने की जरूरतों के बोझ से ढीला पड़ने लगा है, करियर की मजबूरी में कपल्स के बीच डिस्टेंस इतना लॉन्ग हो रहा है कि रिलेशनशिप संभालना मुश्किल हो रहा है। इसकी गलतियां लव लाइफ में कड़वाहट ला रही हैं, लेकिन रास्ता इतना भी तंग नहीं है। हम आपको बता रहे हैं वो टिप्स जो आपके रिश्ते में मिठास घोलकर आपके रिश्ते को बना देंगे लाइफलॉन्ग (Life Long)

1. आपस में बातें शेयर करें

किसी भी हेल्दी रिश्ते में सबसे जरूरी होती है आपस में बातचीत। जब आप अपने पाटनर्स से खुलकर बात करते हैं, तो आप दोनों की समझ बेहतर बनती है और बॉन्डिंग मजबूत होती है। इसलिए अपने मन की बातें, परेशानियां और इच्छाओं को पार्टनर से शेयर करने में न झिझकें। यह न केवल Misunderstandings को दूर करेगा, बल्कि आपके रिश्ते में मिठास घोल देगा।

2. साथ में क्वालिटी समय बिताएं

लॉन्ग रिलेशनशिप (Long Relationship) में एक-दूसरे के साथ समय बिताना बहुत इम्पॉर्टेंट होता है। इसके लिए एक-दूसरे के लिए समय निकालने का कोई भी मौका न चूकें। साथ में घूमने जाएं, कोई नई एक्टिविटी करें। इस समय का उपयोग कर आप अपने रिश्ते में नई ताजगी ला सकते हैं और एक-दूसरे के करीब आ सकते हैं।

3. एक-दूसरे को सपोर्ट करें

जब आपका पार्टनर किसी समस्या का सामना कर रहा हो तो उसका हौंसला बढ़ाएं। उसकी हर परेशानी में उसे सपोर्ट करना न भूलें। बताएं कि आप हमेशा उसके साथ है और किसी भी घड़ी में वह अकेला नहीं है। यह आपके पार्टनर को आपकी सोच तो बताएगा, आपके प्रति उसका भरोसा भी बढ़ाएगा, जो किसी रिश्ते की बुनियाद होती है।

4. एक-दूसरे की जरूरतों का ध्यान रखें

हर इंसान की अपनी जरूरतें होती हैं। अपने पार्टनर की जरूरतों को समझने की कोशिश करें और उसकी कद्र करें। छोटे-छोटे काम जैसे पार्टनर का पसंदीदा खाना बनाकर, साथ में दोनों की पसंदीदा फिल्म देखकर आप एक-दूसरे का दिल जीत सकते हैं।

5. रिश्ते में नयापन और उत्साह बनाए रखें

लंबे समय तक एक रिश्ते में रहना कभी-कभी उबाऊ लग सकता है। इसलिए अपने रिश्ते में नयापन लाने के लिए कुछ हटकर चीजें करने का प्रयास करें, इसके लिए सरप्राइज प्लान करें। दोनों नई जगहों पर घूमने जाएं। इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास आपके रिश्ते में ताजगी बनाए रखेंगे।

ये भी पढ़े-छठ पूजा के लिए बेस्ट रहेंगी ये कॉटन साड़ियां, दिखेंगी सबसे अलग और खूबसूरत