15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Propose Day : लडक़ों को ऐसे प्रपोज करें लड़कियां

जब बात प्यार का इजहार करने की आती है तो हमेशा यही माना जाता है कि पहल लडक़ा करता है।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Feb 08, 2018

propose a man

propose a man

जब बात प्यार का इजहार करने की आती है तो हमेशा यही माना जाता है कि पहल लडक़ा करता है। हालांकि अब वक्त बदल गया है। अब लड़कियां भी बोल्ड हो रही हैं और यह समझने लगी हैं कि शुरुआत चाहे लडक़ा करे या वो खुद करें, शुरुआत होना जरूरी है। अपने दिल की बात कहने में अब लड़कियां भी पीछे नहीं है और प्रपोज डे पर जितना लडक़े उतावले रहते हैं प्रपोज करने के लिए, उतना ही अब लड़कियां भी एक्साइटेड नजर आने लगी हैं। अब लड़कियां भी प्रपोज करने के बेहतरीन तरीके ढूंढने लगी हैं, जिससे वे अपने सपनों के राजकुमार का दिल जीत सकें। वैसे इसमें कुछ गलत नहीं है। अगर एक लडक़ी पहले अपने प्यार का इजहार करती है, तो इससे उसके कैरेक्टर को नहीं आंका जाना चाहिए। यह सिर्फ इतना दर्शाता है कि वह लडक़ी स्ट्रॉन्ग है और रिश्तों की अहमियत को समझती है। यहां पढ़ें लड़कियां के लिए कुछ खास टिप्स जिससे वे अपने मिस्टर राइट को प्रपोज कर सकती हैं।

एंडवेंचर ट्रिप

अगर आपके पार्टनर को एडवेंचर पसंद है तो उसे एक एडवेंचरस डेट पर ले जाएं। इसके लिए आप पैराग्लाइडिंग या हॉट एयर बलून राइड जैसा एडवेंचर चुन सकती हैं। आप हॉट एयर बलून में आसमान और जमीन के बीच उड़ते हुए अपने प्यार का इजहार कर सकती हैं। अगर यह प्रपोजल शादी के लिए है तो उनके लिए रिंग ले जाना न भूलें।

एनिमल लवर

अगर आपका पार्टनर एनिमल लवर है तो उन्हें कोई प्यारा सा पपी या कोई और पालतू गिफ्ट कर सकती हैं। इस पपी को प्यारा सा ड्रेस पहनाएं और उसके गले में अपना मैसेज लिखा कार्ड पहना दें। आपका यह तोहफा उन्हें जरूर पसंद आएगा और इसके जरिए आपके दिल की बात भी उन तक पहुंच जाएगी।

फूडीज के लिए

अगर आपका पार्टनर खाने का शौकीन है तो आप उनके लिए खास व्यंजन बनवा सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो एक दिन पहले रेस्टोरेंट शेफ से मिलकर खास तैयारी कर सकती हैं। आप उन्हें अपनी डेट का पर्पस बताते हुए उनसे कुछ खास पकाने के लिए कह सकती हैं। यह बहुत ही अनोखा तरीका है और आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगा।

डांस लवर

अगर आपका पार्टनर डांस का शौकीन है तो आप उनके लिए ऐसी डेट प्लान करें जिसमें एक हॉल में केवल आप दोनों हों और साथ ही अच्छा सा म्यूजिक हो। इस म्यूजिक पर डांस करते करते आप उन्हें अपने दिल की बात कह सकती हैं।