रिलेशनशिप

5 Bollywood couples how give us relationship goals:5 बॉलीवुड सितारों की जोड़ी जिनके रिश्ते है मिसाल

बॉलीवुड के रिश्ते यूं तो आए दिन चर्चाओं में आते रहते हैं । पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 बॉलीवुड कपल्स के बारे में जिनके रिश्ते मिसाल देने के काबिल हैं। आइए जाने 5 रियल लाइफ बॉलीवुड कपल्स के रिश्ते को।

3 min read

नई दिल्ली । बॉलीवुड के ऑनस्क्रीन रिश्ते तो सब को भाते हैं । पर कुछ ऑफ स्क्रीन रियल लाइफ कपल्स भी हैं जो बी —टाउन में अपने रिश्ते के लिए जाने जाते हैं इनका रिश्ता एक मिसाल की तरह है । एक दूसरे से बिल्कुल अलग होने के बावजूद भी यह कपल्स एक दूसरे को पूरी तरह कॉन्प्लीमेंट करते हैं । आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं पांच ऐसे रियल लाइफ बॉलीवुड कपल्स के बारे में जो किसी मिसाल से कम नहीं।

दीपिका रणवीर की जोड़ी

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिश्ते को तो पूरी दुनिया जानती है एक बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड की तरह हो यह हस्बैंड वाइफ की तरह दोनों एक परफेक्ट कपल के एग्जांपल है । इन दोनों की जोड़ी जितनी अच्छी ऑनस्क्रीन लगती है उतनी अच्छी ऑफ स्क्रीन भी ।कई सारे टीवी शो अवॉर्ड फंक्शन में दोनों साथ में नोकझोंक करते दिखते हैं । जब इन दोनों की शादी नहीं हुई थी तब भी ये कपल अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहते थे।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी विरुष्का नाम से सुर्खियों में रही है । यह जोड़ी कई लोगों के फेवरेट कपल्स के लिस्ट में आती है। विराट कोहली एक क्रिकेटर हैं और अनुष्का शर्मा एक फिल्म स्टार। दोनों की ही प्रोफेशनल लाइफ एक दूसरे से अलग है फिर भी ये एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं। हाल ही में विराट और अनुष्का को एक बेटी हुई है दोनों की फोटोस बच्ची के साथ लोगों को खूब पसंद आ रही है।

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी

शाहिद और मीरा राजपूत की अरेंज मैरिज है लेकिन ये दोनों ही दुनिया को एक बेहतरीन कपल गोल देते नजर आते हैं। दो बच्चों के माता-पिता शाहिद और मीरा बताते हैं कि जब पहली बार मीरा शाहिद से रिश्ते को लेकर मिली थी । तो उस समय शाहिद ने अपने बालों को फिल्म की शूटिंग के लिए कलर करवाया था। जिसे देखकर मीरा ने यह शर्त रखी थी कि शाहिद कभी भी अपने बालों को कलर नहीं करवाएंगे।

शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी

शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी की जबरदस्त फैन फोलोइंग रही है। गौरी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और किंग खान की पुरानी तस्वीर शेयर करती रहती हैं
इन दोनो का रिश्ता जितना पुराना है उतना ही गहरा भी है । Srk और गौरी की 3 बच्चे हैं। एक बेटी और दो बेटों से भरा इनका यह छोटा सा परिवार बॉलीवुड के सबसे प्यारे परिवार की लिस्ट में भी आता है।

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी फिल्म तेरे नाल लव हो गया में ऑनस्क्रीन आई थी । तब से लोगों को यह जोड़ी बहुत पसंद आने लगी थी । कुछ ही दिनों बाद इन्होंने शादी कर इस ऑनस्क्रीन जोड़े को ऑफस्क्रीन हिट कपल के लिस्ट में ला दिया । दोनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। फैंस को इन्हें साथ में देखना अच्छा लगता है।

Updated on:
08 Sept 2021 01:07 pm
Published on:
08 Sept 2021 01:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर