केदारनाथ के पीछे है आदि शंकराचार्य की समाधि, जानें खास बातें
भोपालPublished: Sep 16, 2023 02:22:09 pm
25 अप्रैल को केदारनाथ रावल परिसर से केदारनाथ मंदिर पहुंच गए। अब भक्त यहां केदारनाथ का दर्शन कर सकेंगे, आज ही आदि शंकराचार्य की जयंती है, जिन्होंने ईसा पूर्व केदारनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था, जिनकी समाधि मंदिर परिसर के ही पीछे है तो आइये जानते हैं इससे जुड़ी खास बातें... बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार अद्वैत दर्शन के प्रवर्तक आदि शंकराचार्य की स्मृतियों को संजोने के लिए अद्वैतलोक (Adwaitlok) का निर्माण करा रही है।


adi shankarachary interesting fact
Adi Shankarachary Samadhi: केदारनाथ मंदिर के थोड़ा पीछे ही आदि शंकराचार्य की समाधि है। मान्यता है कि आदि गुरु शंकराचार्य ने ही भारत में चार धामों की स्थापना कर हिंदू धर्म के मानने वालों को एकता के सूत्र में बांधा था। इनको केदारनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का भी श्रेय दिया जाता है। ये तीर्थ हिंदुओं के लिए काफी अहम है, मान्यता है कि शंकराचार्य यहां खुद ही धरती में समा गए थे। ये भी मान्यता है कि यहां आदि शंकराचार्य ने अपने अनुयायियों के लिए गर्म पानी का कुंड बनवाया था, ताकि वे सर्द मौसम से खुद का बचाव कर सकें।