5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप हर छोटी बात पर हो जाते हैं गुस्सा? इसका भी है ज्योतिष कनेक्शन, जानें कैसे पाएं इस पर काबू

Control Anger Astrology: कुछ लोगों का स्वभाव होता है कि उन्हें किसी की छोटी सी बात भी बड़ी जल्दी बुरी लग जाती है और वे अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते। ऐसे लोग कई बार क्रोध में खुद का ही नुकसान कर बैठते हैं। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार को अपनाकर...

2 min read
Google source verification
gussa kam karne ke upay, krodh par kabu kaise paye, astro tips to control anger, क्रोध पर नियंत्रण के उपाय, anger control remedies, krodh se bachne ke upay, jyotish shastra, astrology tips for moon planet, moti ratna pehne ke fayde, surya dev ko jal dene ke fayde, latest religious news,

क्या आप हर छोटी बात पर हो जाते हैं गुस्सा? इसका भी है ज्योतिष कनेक्शन, जानें कैसे पाएं इस पर काबू

आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो बातबात पर बिगड़ जाते हैं। उन्हें किसी की छोटी सी बात या मजाक भी सहन नहीं हो पाता। ऐसे लोग गुस्से में अपना आपा खो बैठते हैं और कई बार ऐसी चीजें बोल देते हैं या कर देते हैं जिससे बाद में खुद को ही पछताना पड़ता है। इसलिए अगर आपको भी बात-बात पर क्रोध करने की आदत है और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ज्योतिष शास्त्र में इसके कुछ उपाय बताए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का प्रभाव आपके स्वभाव पर पड़ता है। इसलिए ग्रहों को शांत करके भी आप अपने गुस्से पर नियंत्रण पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं क्रोध पर काबू पाने के लिए कौन से उपाय किए जा सकते हैं...

चंदन लगाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोजाना माथे पर चंदन का टीका लगाने से राहु ग्रह को मजबूती मिलती है जिससे आपका दिमाग भी शांत होता है और जिसे धीरे-धीरे आप गुस्सा भी कम करने लगते हैं। चंदन का इस्तेमाल आप परफ्यूम, अगरबत्ती, धूपबत्ती की सुगंध से या टेलकम पाउडर के रूप में भी कर सकते हैं।

सूर्य देव को अर्घ्य दें
माना जाता है कि यदि आप प्रतिदिन सुबह स्नान के पश्चात सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं और उनका ध्यान करते हैं तो इससे भी आपको मानसिक शांति मिलती है। इसके अलावा रोजाना घर की पूर्व दिशा में सुबह-शाम दीपक जलाने से भी जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है।

मोती रत्न धारण करें
ज्योतिष शास्त्र में मोती रत्न का संबंध चंद्रमा से बताया गया है और चंद्र ग्रह का आधिपत्य आपके मन पर होता है। ऐसे में यदि आपको बार-बार गुस्सा आता है और आप अपने आप पर काबू नहीं रख पाते हैं तो किसी पेंडेंट या अंगूठी में मोती रत्न जड़वाकर पहनने से भी लाभ हो सकता है। इसके लिए आप किसी ज्योतिषी की सलाह से शुभ मुहूर्त और विधि के अनुसार मोती रत्न धारण कर सकते हैं। मान्यता है कि मोती रत्न धारण करने से कुंडली में चंद्रमा को मजबूती मिलती है और मन शांत होता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: Vastu Shastra: रसोई में इस दिशा में गैस स्टोव होने से बढ़ सकती है वित्तीय समस्याएं, जानें सही दिशा