7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिष: घर के पूजा स्थल में इस एक चीज को रखने से होने लगेगी धन की वर्षा

ज्योतिष शास्त्र में जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए कई उपाय बताये जाते हैं। इन्हीं में से एक उपाय है यंत्रों से जुड़ा। जानिए किस यंत्र को लगाने से घर-परिवार में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।

less than 1 minute read
Google source verification
money, how to make money, Astrology, dhan varsha yantra, how to earn money, money problems,

ज्योतिष: घर के पूजा स्थल में इस एक चीज को रखने से होने लगेगी धन की वर्षा

ज्योतिष शास्त्र अनुसार घर में श्री धन वर्षा यंत्र रखने से धन से जुड़ी सभी परेशानियों का अंत हो जाता है। इस यंत्र को घर में पूजा स्थल पर या किसी भी शुभ स्थान पर स्थापित कर सकते हैं। जो जातक इस यंत्र की नित्य अराधना करते हैं उनके जीवन की सभी परेशानियों का अंत हो जाता है। इस यंत्र को रखने से माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर दोनों की कृपा प्राप्त होती है। आगे जानिए कैसे इस यंत्र को किया जाता है स्थापित...

धन वर्षा यंत्र को स्थापित करने की विधि: इस यंत्र को स्थापित करने से पहले स्थान अवश्य कर लें। इसके बाद यंत्र पर गंगाजल के या शुद्ध जल के छींटे मारें। इसके बाद मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की फोटो के सामने दीपक जलाएं और “ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः” मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। इस यंत्र की स्थापना करने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है।

किस दिशा में स्थापित करें ये यंत्र: इस यंत्र को उत्तर या फिर पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए। इसे आप घर के पूजा स्थल, प्रवेश द्वार या जहां भी आप धन रखते हैं वहां स्थापित कर सकते हैं। इसके अलावा इसे ऑफिस में भी स्थापित कर सकते हैं। इसकी स्थापना आप पूर्वा फाल्गुनी, भरणी और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में भी कर सकते हैं।

बेहद फलदायी माना जाता है ये रत्न: ज्योतिष अनुसार इस यंत्र की स्थापना से जीवन में आने वाली हर परेशानियों का आसानी से अंत हो जाता है। इस यंत्र में दैवीय शक्तियां समाहित होती हैं जिनकी मदद से व्यक्ति खुद के जीवन में सकारात्मकता ला सकता है।
यह भी पढ़ें: सामुद्रिक शास्त्र: शरीर के इस अंग पर तिल होना व्यक्ति को बनाता है बहुत अमीर