
ज्योतिष: लाल किताब के ये उपाय आपकी हर परेशानी को कर सकते हैं दूर
लाल किताब वैदिक ज्योतिष की बेहद महत्वपूर्ण पुस्तक है। इसमें मनुष्य जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। अपने उपायों की वजह से ही ये पुस्तक काफी ज्यादा प्रचलित है। चाहे धन की समस्या हो, मानसिक तनाव हो, स्वास्थ्य संबंध दिक्कतें लगी हों या मानसिक तनाव हों इस पुस्तक में हर प्रकार की समस्याओं का समाधान मिल जाता है। जानिए लाल किताब के कुछ सरल उपाय।
धन प्राप्ति के लिए उपाय: अगर लाइफ में धन संबंधी समस्याएं बनी हुई हैं तो शनिवार के दिन किसी मंदिर में जाकर हलवे और खिचड़ी का दान करें। शनिवार के दिन जरूरतमंदों की सहायता करने से आर्थिक मामलों में सफलता मिलती है। गुरुवार के दिन चांदी के किसी पात्र में केसर घोलकर उस केसर का तिलक अपने माथे पर लगाएं तो इससे भी आर्थिक सफलता मिलने के आसार रहते हैं।
रोगों से मुक्ति पाने के लिए: अगर किसी व्यक्ति की तबीयत खराब है और उस पर दवाइयों का असर नहीं हो रहा है तो मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा करने से और गुड़-चने का दान करने से स्वास्थ्य में सुधार होने लगता है।
भाग्य में वृद्धि के लिए: भाग्य को मजबूत करने के लिए घर के आस पास पेड़-पौधे लगाएं। इसके अलावा किसी धार्मिक कार्य में गुप्त रूप से धन दें।
शादी में हो रही है देरी तो करें ये उपाय: लाल किताब के अनुसार अगर शादी में देरी हो रही है तो व्यक्ति को लक्ष्मी नारायण मंदिर में पीले पुष्प अर्पित करने चाहिए। इससे शादी में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं।
कामयाबी पाने के लिए उपाय: अगर बरकत नहीं हो रही है या किसी काम में कामयाबी नहीं मिल रही है तो लाल किताब के अनुसार रविवार के दिन नदी या तालाब के जल में नारियल प्रवाहित करना चाहिए।
प्रेम जीवन में आ रही हैं परेशानियां तो: लाल किताब के अनुसार किसी ब्राह्मण को सफेद गाय का दान करने से प्रेम संबंधी मामलों में सफलता प्राप्त होती है। इसके अलावा गाय को 43 दिन तक आलू खिलाने से भी प्रेम जीवन में संतुलन बना रहता है।
हर प्रकार की समस्याओं से मुक्ति के लिए: यदि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे जीवन में सकारात्मकता आती है। हनुमान चालीसा के पाठ से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलने की मान्यता है।
यह भी पढ़ें: सुख-समृद्धि के कारक ग्रह 'गुरु' को चमकाने के लिए सुनहरे रंग का ये रत्न करें धारण, बनेगा हर काम
Published on:
26 Jul 2022 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
