10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Goddess Laxmi in Dreams- मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने पर आते हैं ऐसे सपने

- घर आने से पहले देवी मां लक्ष्मी संकेत अवश्य देती हैं

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Sep 17, 2023

goddess_maa_laxmi_ji.png

सनातन धर्म में माता लक्ष्मी को धन धान्य की देवी माना गया है। ऐसे में ये भी मान्यता है कि जिस किसी पर देवी माता लक्ष्मी की कृपा हो जाती है, जीवन में उस व्यक्ति को कभी भी सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती है।

इसके अलावा देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अनेक उपायों के बारे में भी धर्म शास्त्रों में बताया गया है। माना जाता है कि किसी के घर आने से पहले देवी मां लक्ष्मी व्यक्ति को किसी न किसी तरह का संकेत अवश्य देती हैं।

ऐसे में जानकारों के अनुसार स्वप्न शास्त्र में भी देवी मां लक्ष्मी की कृपा से जुड़े कुछ खास संकेतों के बारे में बताया गया है, इसी के तहत आज हम आपको उन इशारों या संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिनके संबंध में मान्यता है कि यह माता लक्ष्मी के आगमन के संकेत होते हैं।

- स्वप्न शास्त्र के मुताबिक जब कोई व्यक्ति सपने में पीला फल, लाल फूल देखता है तो इसका अर्थ उसके होने वाले स्वर्ण लाभ से जुड़ा होता है।

- वहीं सपने में अत्यधिक बारिश को देखने के मामले में स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये धन आगमन का संकेत होता है।

- वहीं जब किसी को सपने में मंदिर दिखते हैं तो इसे काफी शुभ माना गया है। वहीं इसका अर्थ इस प्रकार बताया जाता है कि इसका मतलब धन के देवता कुबेर आप पर प्रसन्न हैं और आप पर वह पैसों की बरसात करेंगे।

- सपने में किसी महिला को लाल साड़ी में देखना भी मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है।

- स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में उंचाई पर चढ़ना भी एक शुभ संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ यह है किक आपको जल्द ही तरक्की मिलने वाली है।

यदि आप सपने में दांत साफ करते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र में इसे बेहद शुभ संकेत माना गया है। जिसके अनुसार इस सपने का अर्थ यह है कि आप पर देवी मां लक्ष्मी की कृपा होने वाली है।

सपने में यदि आप खुद को पैसा बचाते हुए या बैंक में पैसा जमा करते हुए देखते हैं तो इसे भी शुभ संकेत के तौर पर माना जाता है। इसका अर्थ ये लगाया जाता है कि आपकी आर्थिक स्थिति में जल्द ही सुधार होने वाला है।