भगवान से धन दौलत मांगना चाहिए या नहीं और कितने प्रकार से कर सकते हैं भक्ति
भोपालPublished: Jul 23, 2023 04:14:10 pm
हिंदू धर्म मानने वालों के दिमाग में अक्सर कई खयाल आते रहते हैं कि क्या धर्म के अनुसार उचित है क्या अनुचित है। इसी तरह का एक सवाल एक व्यक्ति ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से पूछा कि भगवान से धन दौलत मांगना चाहिए या नहीं.. जानिए शंकराचार्य ने क्या दिया जवाब..इसी के साथ भक्ति कितने प्रकार से कर सकते हैं।


भगवान से पूजा में क्या मांगना चाहिए
ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेशवरानंद ने सवाल के जवाब में कहा कि भगवान से भक्त को कुछ भी मांगने का अधिकार है। यह भक्त और भगवान के बीच का मामला है। इसके दो तरीके होते हैं एक आपको जो चाहिए कुछ भी, वह चाहे धन दौलत ही क्यों न हो, वह मांग लीजिए और दूसरा उनसे प्रार्थना करिए कि मेरे लिए जो आपको ठीक लगे वह दे दीजिए..वो अपने मन से ही आपके उपयुक्त दे देंगे।