4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपना हाथ देखकर ऐसे पता लगाएं कि आपकी किस्मत में सरकारी नौकरी है या नहीं?

Sarkari Naukri: ज्योतिष अनुसार आप अपना हाथ देखकर जान सकते हैं कि आपकी किस्मत में सरकारी नौकरी है या नहीं।

2 min read
Google source verification
Sarkari Naukri, Sarkari Naukri 2022, Sarkari Naukri latest job, Sarkari Naukri list, Sarkari Naukri daily, government job, government job vacancies

अपना हाथ देखकर ऐसे पता लगाएं कि आपकी किस्मत में सरकारी नौकरी है या नहीं?

सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ अच्छी किस्मत का भी होना जरूरी है। किसी को कम प्रयासों में ही सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाती है तो किसी को लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी नौकरी हाथ नहीं लग पाती। ज्योतिष अनुसार आप अपना हाथ देखकर जान सकते हैं कि आपकी किस्मत में सरकारी नौकरी है या नहीं। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि बिना कर्म किए कुछ भी मिलना असंभव होता है। इसलिए मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ें। जानिए हाथ की कौन सी रेखाएं, चिन्ह और पर्वत सरकारी नौकरी मिलने का संकेत देते हैं।

ये संकेत बताते हैं क्या लगेगी आपकी सरकारी नौकरी?
-हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के हाथ में गुरु पर्वत पर कोई निशान बना हुआ है तो उस व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं अधिक होती है। यदि हाथ में गुरु पर्वत पर त्रिभुज की आकृति या कोई ऐसी रेखा हो जो भाग्य रेखा को छू रही हैं तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने के
योग होते हैं।

-अगर किसी इंसान की हथेली में बुध पर्वत पर त्रिभुज का निशान बना हुआ है तो ऐसे जातक को भी सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं अधिक होती हैं। यदि भाग्य रेखा से कोई रेखा निकलते हुए सूर्य पर्वत की तरफ जा रही है तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी में उच्च पद प्राप्त होने के आसार रहते हैं।

-हस्तरेखा शास्त्र अनुसार अगर किसी इंसान की हथेली में गुरु और सूर्य पर्वत अच्छे से उभरे हुए हैं तो ऐसे इंसान को 30 वर्ष की आयु के अंदर ही सरकारी नौकरी मिल जाती है।

-अगर किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा से निकलकर कोई दूसरी रेखा सूर्य रेखा से मिल रही हो तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी में पैसा और तरक्की दोनों मिलती है।

-अगर हाथ में सूर्य पर्वत अच्छे से उभार लिए हो और उससे कोई सीधी रेखा निकल रही है तो ऐसे लोगों को भी सरकारी नौकरी प्राप्त होने के योग बनते हैं।

-जिनकी हथेली में भाग्य रेखा से कोई रेखा निकलते हुए गुरु पर्वत की तरफ जाती है ऐसे लोग प्रशासनिक अधिकारी बनते हैं। इन्हें सरकारी क्षेत्र में उच्च पद भी प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें: रिश्तों की अहमियत बखूबी समझती हैं इन राशियों की लड़कियां, ससुराल वालों के दिल पर करती हैं राज