
ज्येष्ठ तृतीय बड़ा मंगल 2022: इस एक मंत्र के जाप से सुख-शांति और समृद्धि प्राप्ति की मान्यता
Bada Mangal 2022 Mantra: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास को बहुत महत्व दिया गया है। इस महीने में धार्मिक दृष्टि से खास कई व्रत त्योहार पड़ते हैं। साथ ही इस ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के रूप में जाना जाता है। यह दिन भगवान हनुमान की विधि विधान से पूजा-पाठ और मंत्र जाप के बहुत फलदायी माना गया है।
इस साल 2022 का तीसरा बड़ा मंगल 31 मई को पड़ रहा है। पौराणिक मान्यता है कि केवल देवों में पवनसुत हनुमान ही हैं जो आज भी पृथ्वी पर जीवित हैं और अपने प्रभु श्रीराम की आज्ञा से संपूर्ण संसार का कल्याण करते हैं। माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा से जीवन के सभी कष्टों और भय से मुक्ति मिलती है। आज हम आपको एक ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बड़ा मंगल मंत्र या बुढ़वा मंगल मंत्र कहा जाता है और इस मंत्र के जाप से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है। तो आइए जानते हैं बड़े मंगल के दिन किस मंत्र का करें जाप...
बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल मंत्र: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बड़े या बुढ़वा मंगल के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर इस मंत्र का 108 बार जाप करें-
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय|
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से बड़े मंगल के दिन भगवान हनुमान की पूजा के साथ इस मंत्र का 108 बार जाप करता है उसके जीवन में बजरंगबली की कृपा से सदा सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।
आर्थिक कष्टों से मुक्ति दिलाता है ये उपाय
बड़े मंगल के दिन बरगद के पेड़ का एक पत्ता तोड़कर लाएं। इस पत्ते को अच्छी तरह पानी से साफ करके भगवान हनुमान के सामने रखकर इस पर केसर के चंदन से श्रीराम लिखें और फिर पत्ते को अपने पर्स में रख लें। ज्योतिष शास्त्र में मान्यता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति को कभी धन की कमी नहीं होती। ध्यान रखें कि पत्ता सूख जाए तो उसे बहते हुए जल या गंगा जी में प्रवाहित कर दें।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: Financial Horoscope 30 May 2022: आज कन्या राशि वालों को हो सकता है अचानक लाभ, जानें राशि अनुसार धन और करियर की दृष्टि से कैसा रहेगा आपका दिन!
Updated on:
30 May 2022 10:49 am
Published on:
30 May 2022 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
