No video available
रायपुर@सत्ती बाजार िस्थत मां अंबा देवी मंदिर में सप्तमी के अवसर पर महाआरती की गई। गुरुवार की शाम महिलाएं दीये की थाली लेकर मंदिर परिसर में पहुंची थी। इस अवसर पर सैकड़ों लोग माता के आरती गाते नजर आए। गणेश पूजा के साथ महाआरती का आरंभ हुआ। माता की आरती से पूरा परिसर
गुंज रहा था।