scriptविचार मंथन : भगवान ने मनुष्य को इच्छानुसार वरदान माँगने का अधिकार भी दिया है- प्रज्ञा पुराण | daily thought vichar manthan pragya puran | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

विचार मंथन : भगवान ने मनुष्य को इच्छानुसार वरदान माँगने का अधिकार भी दिया है- प्रज्ञा पुराण

भगवान ने मनुष्य को इच्छानुसार वरदान माँगने का अधिकार भी दिया है- प्रज्ञा पुराण

Feb 22, 2019 / 07:29 pm

Shyam

daily thought vichar manthan

विचार मंथन : भगवान ने मनुष्य को इच्छानुसार वरदान माँगने का अधिकार भी दिया है- प्रज्ञा पुराण

कर सकते थे, किया नहीं

रावण तथा विभीषण एक ही कुल में उत्पन्न हुए सगे भाई थे, दोनों विद्वान- पराक्रमी थे। एक ने अपनी दिशा अलग चुनी व दूसरे ने प्रवाह के विपरीत चलकर अनीति से टकराने का साहस किया । धारा को मोड़ सकने तक की क्षमता भगवान ने मनुष्य को दी ही इसलिए है ताकि वह उसका सहयोगी बन सके ।

 

भगवान ने मनुष्य को इच्छानुसार वरदान माँगने का अधिकार भी दिया है । रावण शिव का भक्त था । उसने अपने इष्ट से वरदान सामर्थ्यवान होने का माँगा पर साथ ही यह भी कि मरूँ तो मनुष्य के हाथों । उसकी अनीति को मिटाने, उसका संहार करने के लिए स्वयं भगवान को राम के रूप में जन्म लेना पड़ा । राम शिव के इष्ट थे। यदि असाधारण अधिकार प्राप्त रावण प्रकाण्ड विद्वान् होते हुए भी अपने इष्ट भगवान शिव से सत्परामर्श लेना नहीं चाहता तो अन्त तो उसका सुनिशित होगा ही । यह भगवान का सहज रूप है जो मनुष्य को स्वतन्त्र इच्छा देकर छोड़ देता है ।

 

जीव विशुद्ध रूप में जल की बूँद के समान इस धरती पर आता है । एक ओर जल की बूँद धरती पर गिरकर कीचड बन जाती हैं व दूसरी ओर जीव माया में लिप्त हो जाता है। यह तो जीव के ऊपर है जो स्वयं को माया से दूर रख समुद्र में पडी बूंद के आत्म विस्तरण की तरह सर्वव्यापी हो मेघ बनकर समाज पर परमार्थ की वर्षा करे अथवा कीचड़ में पड़ा रहे ।

 

मनुष्य को इस विशिष्ट उपलब्धि को देने के बाद विधाता ने यह सोचा भी नहीं होगा कि वह ऊर्ध्वगामी नहीं उर्ध्वगामी मार्ग चुन लेगा। अन्य जीवों, प्राणियों का जहाँ तक सवाल है वे तो बस ईश्वरीय अनुशासन- व्यवस्था के अन्तर्गत अपना प्राकृतिक जीवनक्रम भर पूरा कर पाते हैं। आहार ग्रहण, विसर्जन- प्रजनन यही तक उनका जीवनोद्देश्य सीमित रहता है। परन्तु बहुसंख्य मानव ऐसे होते हैं जो इन्हीं की तरह जीवन बिताते और अदूरदर्शिता का परिचय देते सिर धुन- धुनकर पछताते देखे जाते हैं। इनकी तुलना चासनी में कूद पड़ने वाली मक्खी से की जा सकती है।

 

चासनी के कढाव को एक बारगी चट कर जाने के लिए आतुर मक्खी बेतरह उसमें कूदती है और अपने पर- पैर उस जंजाल में लपेट कर बेमौत मरती है। जबकि समझदार मक्खी किनारे पर बैठ कर धीरे- धीरे स्वाद लेती, पेट भरती और उन्मूक्त आकाश में बेखटके बिचरती है। अधीर आतुरता ही मनुष्य को तत्काल कुछ पाने के लिए उत्तेजित करती है और उतने समय तक ठहरने नहीं देती जिसमें कि नीतिपूर्वक उपयोगी आवश्यकताओं की पूर्ति सरलतापूर्वक सम्भव हो सके।

 

मछली वंशी में लिपटी आटे की गोली भर को देखती है । उसे उतना अवकाश या धीरज नहीं होता कि यह ढूँढ़- समझ सके कि इसके पीछे कहीं कोई खतरा तो नहीं है । घर बैठे हाथ लगा प्रलोभन उसे इतना सुहाता है कि गोली को निगलते ही बनता है । परिणाम सामने आने में देर नहीं लगती । काँटा आँतों में उलझता है और प्राण लेने के उपरान्त ही निकलता है ।

Home / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / विचार मंथन : भगवान ने मनुष्य को इच्छानुसार वरदान माँगने का अधिकार भी दिया है- प्रज्ञा पुराण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो