18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विचार मंथन: मैं नरक में जाकर वहां भी स्वर्ग का वातावरण उत्पन्न कर सकता हूं: संत इमर्सन

Daily Thought Vichar Manthan : थोड़ा करों मगर उत्कृष्ठ ही करों

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Oct 30, 2019

मैं नरक में जाकर वहां भी स्वर्ग का वातावरण उत्पन्न कर सकता हूं: संत इमर्सन

मैं नरक में जाकर वहां भी स्वर्ग का वातावरण उत्पन्न कर सकता हूं: संत इमर्सन

दृष्टिकोण की श्रेष्ठता ही वस्तुतः मानव जीवन की श्रेष्ठता है

जिनका दृष्टिकोण "उत्कृष्ट" है, उनके हाथ में जाकर "घटिया" चीज भी "बढ़िया" बन जाती है। वे अपनी अभिरुचि के अनुरूप ही उसे ढालते भी है। मैं दावा करता हूं कि मैं नरक में जाकर वहां भी स्वर्ग का वातावरण उत्पन्न कर सकता हूं। "सुरुचि" का जादू सामान्य और तुच्छ वस्तुओं एवं व्यक्तियों को भी सुंदर बना देता है, किंतु यदि दृष्टिकोण दूषित है, तो अच्छाई भी धीरे-धीरे बुराई के रूप में परिणत हो जाएगी। सांप के पेट में जाकर दूध भी विष हो जाता है। कुसंस्कारी व्यक्ति अपने सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों एवं पदार्थों को भी गंदा बना देते हैं। दृष्टिकोण की श्रेष्ठता ही वस्तुतः मानव जीवन की श्रेष्ठता है।

विचार मंथन : जा बेटा अब तेरे घर के भंडार सदा भरे रहेंगे। तू क्या तेरे घर पे जो आएगा वह भी खाली हाथ नहीं जाएगा- गुरु अंगद देव जी

"उत्कृष्टता" को ही स्थिरता और सफलता का श्रेय मिलता है

उत्कृष्टता का गौरव सदा से अक्षुण्ण रहा है। धूर्तता और धोखेबाजी कितनी ही बढ़ जाए, सज्जनों का मार्ग उनके कारण कितना ही कंटकाकीर्ण क्यों न हो जाए, फिर भी अंततः "उत्कृष्टता" को ही स्थिरता और सफलता का श्रेय मिलता है। परीक्षा में ऊंचे नंबरों से पास होने वाले छात्रों की हर क्षेत्र में मांग रहती है, जबकि घटिया श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर उनकी उन्नति सीमित हो जाती है।

विचार मंथन : जो लोग अनीति युक्त अन्न ग्रहण करते हैं उनकी बुद्धि असुरता की ओर ही प्रवृत्त होती है- गुरु गोविन्दसिंह

थोड़ा करों मगर उत्कृष्ठ ही करों

जीवन" एक "परीक्षा" है, उसे "उत्कृष्टता" की कसौटी पर ही सर्वत्र कसा जाता है। यदि खरा साबित न हुआ जा सके तो समझना चाहिए कि प्रगति का द्वार अवरुद्ध ही है। इसलिए हमेशा अच्छे से अच्छा करने की कोशिश में हर किसी व्यक्ति को लगे रहना चाहिए। जीवन में जो कुछ भी करों, थोड़ा करों मगर उत्कृष्ठ ही करों।

*****************