5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपको भी आते हैं ऐसे डरावने सपने? तो डरिए मत क्योंकि इनका मतलब होता है बेहद शुभ

स्वप्न शास्त्र की मानें तो कुछ डरावने सपने ऐसे भी होते हैं जो वास्तव में शुभ संकेत देते हैं।

2 min read
Google source verification
dream interpretation, dreams, sapno ka matlab, horror dreams,

क्या आपको भी आते हैं ऐसे डरावने सपने? तो डरिए मत क्योंकि इनका मतलब होता है बेहद शुभ

Dream Interpretation: कई बार नींद में ऐसे भयानक सपने आते हैं जिन्हें देखकर व्यक्ति की नींद ही उड़ जाती है। डरावने सपनों को देखकर मन भयभीत होने लगता है और तरह-तरह के विचार मन में आने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर डरावना सपना बुरा नहीं होता। स्वप्न शास्त्र की मानें तो कुछ डरावने सपने ऐसे भी होते हैं जो वास्तव में शुभ संकेत देते हैं। आज यहां हम ऐसे ही सपनों के बारे में बात करने जा रहे हैं।

-यदि सपने में आप खुद का सिर कटा हुआ देखते हैं तो इस तरह के सपने से घबराएं नहीं क्योंकि ये सपना अत्यंत ही शुभ संकेत देता है। इस सपने को देखने के बाद भविष्य में धन लाभ होने के आसार रहते हैं।

-यदि आप सपने में अपने आप को ऊंचाई या गहराई में खड़ा देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है।

-अक्सर लोग सपने में अघोरी साधु को देखकर भयभीत हो जाते हैं। लेकिन वास्तव में इस सपने का मतलब बेहद शुभ होता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको कहीं से धन लाभ होने वाला है या मान-सम्मान प्राप्त होने वाला है।

-यदि सपने में आप अर्थी देखते हैं तो ये सपना बेहद शुभ माना जाता है। इस सपने के आने का मतलब है कि आपको कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली है।

-यदि सपने में आप खुद को आत्महत्या करते देखते हैं तो ये शुभ संकेत है। इस सपने के आने का मतलब है कि आपको कहीं से सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है।

-सपने में अगर आप बिस्तर, मकान, गाड़ी, पालकी या खुद के शरीर को आग से जलते हुए देखते हैं तो ये शुभ सपना है। जिसका मतलब है कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है।
यह भी पढ़ें: जीवन में सुख-समृद्धि के लिए भाद्रपद महीने में करें ये महा-उपाय