30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपनों का मतलब: सौभाग्य और समृद्धि का संकेत माने जाते हैं ये 5 सपने

Dream Interpretation: ऐसा माना जाता है कि सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का पूर्व संकेत देते हैं। बस जरूरत होती है इनके अर्थ को समझने की।

2 min read
Google source verification
dream interpretation, auspicious dreams, sapno ka matlab, dreams meaning, astrology, dream science,

सपनों का मतलब: सौभाग्य और समृद्धि का संकेत माने जाते हैं ये 5 सपने

सपने देखने का सिलसिला सदियों से चला आ रहा है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने यूं ही नहीं आते। हर सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है। कुछ सपने अच्छे संकेत देते हैं तो कुछ बुरे। ये संदेश आपके भविष्य या वर्तमान परिस्थिति से जुड़े होते हैं। ऐसा माना जाता है कि सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का पूर्व संकेत देते हैं। बस जरूरत होती है इनके अर्थ को समझने की। आज यहां हम कुछ ऐसे सपनों के बारे में बात करेंगे जिनका मतलब बेहद शुभ होता है।

सपने में ठिठुरते हुए देखना: यदि आप सपने में खुद को ठिठुरते हुए देखते हैं तो इसका मतलब बेहद शुभ है। ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आपका बुरा समय अब टल चुका है। साथ ही आने वाला समय काफी शानदार होने वाला है। ये सपना रुके हुए कार्यों के पूर्ण होने का भी संकेत माना जाता है।

सपने में तेज धूप देखना: ये बेहद ही शुभ सपना है। सूरज को नए जीवन का प्रतीक माना जाता है। ये सपना नए बदलाव की ओर इशारा करता है। इस सपने के आने का मतलब है कि आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिलने वाली है। व्यापार में भी सफलता प्राप्त होने के आसार हैं। अचानक से कहीं से लाभ मिल सकता है।

सपने में उड़ना: यदि आप सपने में खुद को हवाई जहाज पर जाते हुए देखते हैं तो ये सपना बेहद शुभ है। ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आपका आने वाला समय शानदार रहने वाला है। आपको किसी काम में बड़ी सफलता मिलने वाली है।

सपने में टोपी पहनना: यदि सपने में आप अपने को टोपी पहने हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि कार्यस्थल पर आपका दबदबा बढ़ेगा। आपको ऑफिस में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आपका मन प्रसन्न रहेगा। नए लोगों से मेल मिलाप बढ़ेगा।

सपने में खरीदारी करना: यदि आप सपने में खुद को खरीदारी करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब बेहद शुभ है। ये सपना आर्थिक संकट दूर होने का संकेत देता है। साथ ही इस सपने के आने का मतलब है कि आपको व्यापार में भी लाभ मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: सावन के पूरे महीने 3 राशि वालों पर जमकर बरसेगी भगवान शंकर की कृपा, बनेगा हर काम

Story Loader