3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूठी लक्ष्मी जी को मनाने के ये हैं आसान उपाय, दरिद्रता हो जाएगी छूमंतर

ways to please goddess Lakshmi ji कई लोग काफी मेहनत करते हैं पर अच्छी आमदनी नहीं होती या कुछ न कुछ ऐसी समस्याएं जिंदगी में आती रहती हैं जिसके कारण धन की कमी ही रहती है। भोपाल के ज्योतिषी जगदीश शर्मा का कहना है कि यदि व्यक्ति लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहा है और लक्ष्मीजी उससे रूठी हुई हैं तो कुछ आसान उपाय से वह अपनी दरिद्रता दूर कर सकता है तो आइये जानते हैं क्या हैं वे टोटके

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Jan 27, 2024

gay_ki_seva.jpg

Easy Way To Please Goddess Laxmi:हिंदू धर्म के अनुसार गाय में 33 कोटि (प्रकार) देवताओं का वास होता है। गाय में सभी देवी देवता विराजमान होते हैं, इसलिए इसकी सेवा से सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं। इसके कारण सेवक का हर संकट दूर हो जाता है। यदि कोई व्यक्ति रोजाना रोटी बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए निकाले और उस रोटी पर घी, गुड़ रखकर गाय को खिलाए तो उसके जीवन की परेशानियां दूर हो जाएंगी। साथ ही आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाएं।

hanumanji.jpg

Laxmiji Ji Ki Puja Ke Upay: कई बार व्यक्ति को ग्रह दोषों के कारण संकट का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर शनि दोष तो विशेष रूप से लोगों को परेशान करता है। ऐसे में व्यक्ति शनिवार को हनुमानजी को लाल रंग का चोला अर्पित करे तो उसे शनिदेव और हनुमानजी दोनों का आशीर्वाद मिलता है। इससे उसके जीवन का हर संकट दूर होगा। इसके लिए व्यक्ति को शनिवार के दिन पास के हनुमान मंदिर में जाकर दीपक जलाना चाहिए और हनुमानजी से कष्टों से मुक्ति के लिए प्रार्थना करना चाहिए।

tulsi_ka_upay.jpg

Laxmiji Ke Upay: हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष में महत्व है, व्यक्ति को रविवार और एकादशी को छोड़कर रोजाना घर में लगी तुलसी को जल देना चाहिए। साथ ही शाम के समय रोजाना घी का दीपक तुलसी के पौधे के सामने जलाना चाहिए। इससे धन की देवी माता मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक पर अपनी कृपा बरसाती हैं।

hanumanchalisa.jpg

धर्म ग्रंथों के अनुसार हनुमानजी संकट मोचक हैं। यदि आप परेशानियों से त्रस्त हैं तो रोजाना हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें। यदि आप रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो विशेष कर मंगलवार और शनिवार के दिन पाठ करें। हनुमानजी आर्थिक तंगी से असफलता तक हर संकट से आपको मुक्त करेंगे।