
अगर पत्नी के पैर में है इस तरह के निशान तो समझिए...
हिन्दू धर्म में स्त्री को घर की लक्ष्मी माना जाता है। कभी-कभी हम अपने घर परिवार में सुनते भी हैं कि उसे आने से उसके घर में सुख-समृद्धि आ गई। कभी ये भी सुनते हैं कि उसका पैर पड़ते ही बुरे दिन शुरू हो गए। हम कह सकते हैं कि कुछ महिलाए बहुत ही भाग्यशाली होती हैं तो कुछ असौभाग्यशाली।
तो ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे हम जानेंगे कि कौन सी महिलाएं भाग्यशाली होती हैं तो कौन सी असौभाग्यशाली। इसे जानने और पहचानने के लिए हमारें शास्त्रों में कई तरह की बातें बताई गई है। लेकिन आज हम आपको जो बताएंगे उसे देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके भाग्य में राजयोग है या नहीं।
तो आप भी अपनी पत्नी के पैर देखकर ये पता कर सकते हैं कि आपके भाग्य में राजयोग है या नहीं। आगर आपकी पत्नी के पैर में ये निशान है तो जान जाइये कि आपके भाग्य में राजयोग है।
Published on:
07 May 2019 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
