28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्याय के देवता शनिदेव की करें आराधना बदलेगी इन राशियों की किस्मत

ईमानदार और परोपकारी जीवन जीने वालों को शनिदेव कभी कष्ट नहीं देते उल्टा उनके जीवन खुशियां भर देते हैं

3 min read
Google source verification
yoga,sun sign,moon,career,Saturn,sun,Gulab Jamun,offer oil to shani dev,tips to praise shani dev,worship of Lord Shani,Lord Shani Dev,

नई दिल्ली। पुराणों के अनुसार शनिदेव न्याय के देवता हैं। साधारण भाषा में कहें तो सृष्टि के न्यायाधीश हैं। शनिदेव के दंड और कू दृष्टि से हर कोई डरता है लेकिन ईमानदार और परोपकारी जीवन जीने वालों को शनिदेव कभी कष्ट नहीं देते उल्टा उनके जीवन खुशियां भर देते हैं और अपना आशीष बनाए रखते हैं। 2018 में शन‌ि ग्रह को प्रबल माना जा रहा है। शन‌िदेव प्रसन्न हों तो पलभर में जातक की क‌िस्मत बदल जाती हैं और ऐसा होने के लिए आपको इन बातों को खयाल रखना ज़रूरी है।

कुछ राशियों पर इस वर्ष शनि की ढैय्या शुरु हो जाएगी। कुछ पर पर शनिदेव की कू दृष्टि रहेगी, ऐसे में विशेष प्रकार से सावधान रहने की जरूरत है। इस चीज़ का असर सबसे ज्यादा असर आपके रोजगार और व्यवसाय पर पड़ेगा। नया साल लोगों के लिए खुशहाली से भरा होगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक नववर्ष 2018 के राजा शनिदेव होंगे, जिनके प्रभाव के चलते राजनीति के क्षेत्र में जहां स्थिरता रहेगी, वहीं आतंकी घटनाओं में भी नियंत्रण रहेगा। रोजगार के अवसर बड़ेगे। फसलों में खासकर आलू और अन्य चीजों में सालभर उतार-चढ़ाव लगा रहेगा।

शनि धनु राशि पर पहले से ही चल रहे हैं। वह जिस राशि पर चलते हैं, वहां ज्यादा नुकसान नहीं करते, शनि की दृष्टि जिन राशियों पर होती है, वहां ज्यादा हानि पहुंचाते हैं। वर्ष 2018 में सिंह, वृषभ व कुंभ राशियों पर शनि की पूर्ण दृष्टि है तथा वृष और मकर राशि पर शनि की मजबूत पकड़ है। इस प्रकार इस वर्ष यह राशियां शनिदेव के पूर्ण कब्जे में रहेंगी।

इसीलिए इन सभी राशि वालों को आर्थिक लेनदेन, उद्योग धंधा, परिवार के मुखिया पर विशेष प्रभाव, अधिकारीगणों से विरोध तथा स्वास्थ्य आदि पर विशेष असर पड़ेगा। ऐसे में मिथुन, कन्या और कुंभ राशि वाले 43 दिन नंगे पांव शनिदेव के मंदिर जाकर माथा टेकें तथा वृष, मकर राशि वाले लौह नाल निर्मित शनि मुद्रिका मध्यमा उंगली में धारण करें।

कौए को खिलाएं गुलाब जामुन, प्रसन्न होंगे शनिदेव

किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ या नीचे स्थान में बैठे हों और अशुभ फल दे रहे हों, तो शनि की सेवा करना अनिवार्य हो जाता है। शनिदेव को प्रसन्न करने के कई रास्ते शास्त्रों में बताए गए हैं। शनि को खुश करने के कुछ उपाय इतने सरल हैं, जिन्हें करना हर किसी के लिए आसान होता है। मसलन अगर कौओं को शनिवार के दिन गुलाब जामुन खिलाया जाए, तो शनिदेव की कृपा मिल सकती है।

इसी क्रम में हाथी की सेवा करने से भी शनि देव से सकारात्मक प्रभाव मिल सकता है। हाथी भी काले रंग का होता है, इसलिए उसकी सेवा करना लाभप्रद माना जाता है। वैसे शनिवार को गरीबों को भोजन कराना भी शनि के अशुभ प्रभाव को दूर करने में फायदेमंद होता है। माना जाता है कि शनिवार के दिन अगर काले कुत्ते को सरसों तेल में चुपड़ी रोटी खिलाई जाय तो शनि देव तुरन से प्रसन्न हो जाते हैं और उचित फल देते हैं।

Story Loader