
Happy Ganesh Chaturthi 2022 Hindi Wishes: 'सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया...', गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज
Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes, Quotes, Status, Messages: आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म के लोगों के लिए भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि काफी खास होती है। क्योंकि मान्यताओं अनुसार इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। जिस कारण ये दिन हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बप्पा के आगमन के लिए जगह-जगह पंडाल लगाए जाते हैं। पंडालों में विशेष सजावट की जाती है। कई लोग अपने घरों में गणपति स्थापना करते हैं। ऐसे में इस खास मौके पर अपनों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देने के लिए आप ये खास मैसेज भेज सकते हैं।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं
गणेश चतुर्थी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।
आपका सुख गणेश जी के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
Lord Ganesh:
G-Get
A-Always
N-New
E-Energy
S-Spirit
H-Happiness
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: पहली बार घर ला रहे हैं गणपति बप्पा? तो इन बातों का रखें खास ध्यान
Updated on:
30 Nov 2022 05:26 pm
Published on:
31 Aug 2022 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
