6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hartalika Teej Vrat Puja Vidhi: हरतालिका तीज व्रत पूजा विधि

मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
hartalika teej, hartlika teej puja vidhi, hartalika teej 2022, teej 2022, teej puja vidhi,

Hartalika Teej Vrat Puja Vidhi: हरतालिका तीज व्रत पूजा विधि

Hartalika Teej Puja vidhi: हरतालिका तीज का त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। ये व्रत शादीशुदा महिलाओं के साथ-साथ कुंवारी कन्याओं द्वारा भी रखा जाता है। हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज मनाई जाती है। ये व्रत निराहार और निर्जला किया जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था। जानिए हरतालिका तीज व्रत की पूजा विधि।

-हरतालिका तीज का पूजन प्रदोषकाल में किया जाता है। प्रदोषकाल दिन और रात के मिलन का समय होता है।

-हरतालिका तीज में भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की बालू, रेत और काली मिट्टी से प्रतिमाएं बनाई जाती हैं। फिर हाथ से बनाई गई इन्हीं प्रतिमाओं का पूजन किया जाता है।

-पूजा स्थल को फूलों से सजाएं और वहां एक चौकी रखें। उस चौकी पर केले के पत्ते रखकर भगवान शंकर, माता पार्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें।

-इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश का षोडशोपचार पूजन करें।

-इस व्रत में सुहाग की पिटारी का विशेष महत्व होता है। सुहाग की पिटारी में सुहाग की सारी वस्तुएं रखकर माता पार्वती को वो पिटारी अर्पित की जाती है। भगवान शिव को अंगोछा और धोती चढ़ाया जाता है।

-सुहाग सामग्री सास के या फिर घर की किसी बड़ी महिला के चरण को स्पर्श करने के बाद ब्राह्मणी और ब्राह्मण को दान दे देनी चाहिए।

-पूजन के बाद कथा जरूर सुनें और रात्रि भर जागरण करें। फिर व्रत के अगले दिन सुबह माता की आरती करें और सुबह माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाएं व ककड़ी-हलवे का भोग लगाकर व्रत खोल लें।
यह भी पढ़ें: हमेशा सुख-सुविधाओं से घिरे रहते हैं इस राशि के लोग, होते हैं बहुत स्वाभिमानी