
shani dosh remidies
Shani Dosh : कई बार तमाम कोशिशों के बावजूद हम अपने कार्य में सफल नहीं हो पाते, यहां तक की इन कोशिशों के चलते सफलता की आशा के बीच ही हम आपनी कई खास चीजें तक खो देते हैं। लेकिन सफलता तो दूर हम अपनी खोई हुई स्थिति तक वापस नहीं पा पाते।
इस सफलता के लिए हमारी ओर से किए गए प्रयासों के कारण हमें कई बार गृह कलेश, आर्थिक तंगी, बीमारी आदि बहुत सी समस्याओं का सामना करने के लिए तक विवश होना पड़ता है। ऐसे में यदि इन सब समस्याओं के कारणों के संबंध में इसके पीछे का मुख्य कारण ज्योतिष व वास्तुशास्त्र के मुताबिक राहू और शनिदोष हो सकता है। वहीं इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में भी शनिदेव ही प्रमुख देवता माने गए हैं।
माघ माह में वैसे भी शनिदेव की पूजा विशेष मानी गई है। वहीं साल 2022 के राजा ही शनि हैं। ऐसे में इन साल पर शनिदेव का विशेष वर्चस्व रहने वाला है। यदि आप भी शनि दोष से पीड़ित हैं या शनि ही दशा आप पर है या कुंडली में शनि आपके ठीक नहीं हैं, तो आपको अपनी समस्या के अनुसार कुड निश्चित उपाय अपनाने चाहिए।
ज्योतिष के जानकार पंडित एके शुक्ला के अनुसार शनि देव की वक्र दृष्टि मनुष्य के साथ देवों तक को भय में डाल देती है। माना जाता है कि शनिदेव जिस किसी से भी शनि देव नाराज हो जाते हैं, उसे हर क्षेत्र में तमाम तरह की परेशानियों के अलावा कष्टों का भी सामना करना पड़ता है।
ऐसे में कष्टों के निवारण व कार्यों में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए शनिदेव की कृपा पाने की खास आवश्यकता होती है। ऐसे में शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन कुछ खास उपाय होते हैं, माना जाता है कि इन्हें अपना कर हम शनि देव की कृपा प्राप्त कर अपनी समस्याओं से निजाद पा सकते हैं।
इन्हीं में से एक उपाय काले तिल से जुड़ा हुआ है, जिसके संबंध में मान्यता है कि इसे करने से जीवन में आ रही बाधाओं से निजात पाया जा सकता है। तो आइए जानें इन उपायों के बारे में…
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में शनि दोष से जुझ रहे जातकों को हर शनिवार बहते जल में काले तिल प्रवाहित करने चाहिए। इसके अलावा काले तिल का दान कुंडली में राहु और केतु के दुष्प्रभावों को कम करने का भी कार्य करता है।
- वहीं शनिवार को सुबह जल्दी उठकर नहाने के पश्चात कच्चे दूध में थोड़े से काले तिल मिलाकर उसे पीपल के पेड़ पर चढ़ाना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा तक सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाएगी। जिसकी मदद से घर में सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाली का आगमन होगा।
- एक अन्य उपाय के तहत मुट्ठी भर काले तिल लेकर उसे परिवार के सभी सदस्यों के सिर से वार के पश्चात उन्हें घर की उत्तर दिशा में फेंक देना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से सफलता मिलने में मदद मिल सकती है।
- इसके अलावा काले तिल और काली उड़द दाल को काले कपड़े में बांधकर हर शनिवार गरीब या किसी जरूरतमंद को दान करना चाहिए। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ ही घर में धन टिकने लगता है।
- वहीं शनि की दशा को दूर करने के लिए जातक को हर रोज एक लोटा साफ जल शिवलिंग पर चढ़ाते हुए ‘नम: शिवाय ऊं नम: शिवाय’ का जाप करना चाहिए। इसके बाद शिवलिंग पर शमी का फूल और बेलपत्र भी अर्पित करना चाहिए।
माना जाता है कि ये सभी ज्योतिष के अत्यंत कारगर उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर जातक शनिदेव के प्रकोप से बच सकता है।
Published on:
04 Feb 2022 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
