scriptif babies born in mulank 1 and 7 they are very lucky, lucky babies | बहुत लकी होते हैं इन तारीखों में जन्मे बच्चे, परिवार में आने लगती हैं खुशियां, बढ़ती है सुख-समृद्धि | Patrika News

बहुत लकी होते हैं इन तारीखों में जन्मे बच्चे, परिवार में आने लगती हैं खुशियां, बढ़ती है सुख-समृद्धि

locationभोपालPublished: Jan 27, 2023 04:58:37 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है कि इन तारीखों में जन्मे बच्चे कैसे होत हैं खास?

lucky_babies.jpg

न्यूमेरोलॉजी के मुताबिक कुछ खास तारीखों में जन्मे बच्चे बहुत सौभाग्यशाली माने जाते हैं। इन तारीखों में जन्मे लोग ना केवल अपने जीवन में खूब सफलता पाते हैं, बल्कि अपने परिवार के लिए भी बहुत लकी साबित होते हैं। अंक ज्योतिष के मुताबिक ये नंबर हैं मूलांक 1 और मूलांक 7 के लोग। तो अगर आपके बच्चे का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 28, 19 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1 होगा। वहीं यदि आपका बच्चा किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख को जन्मा है, तो उसका मूलांक 7 होगा। पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है कि इन तारीखों में जन्मे बच्चे कैसे होत हैं खास?

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.