Indira Ekdashi 2023: पितृ दोष और दरिद्रता हो जाएगी दूर, नाराज पितर और देवों के लिए बस कर लें ये उपाय
भोपालPublished: Oct 08, 2023 08:55:51 am
Indira Ekadashi अश्विन कृष्ण एकादशी यानी इंदिरा एकादशी बेहद खास है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से पितर और देव सब तृप्त होते हैं, जिससे प्रसन्न होकर वे आशीर्वाद देते हैं। इसके कारण व्यक्ति के जीवन में पितृ दोष संबंधित समस्याओं का निदान हो जाता है। इसके अलावा घर में संतान बाधा, अन्न, धन और सुख की कमी की दिक्कतें दूर होती हैं तो आइये जानते हैं इंदिरा एकादशी के उपाय..


पितृ पक्ष में इंदिरा एकादशी के उपाय
कब है इंदिरा एकादशी
अश्विन माह की एकादशी इंदिरा एकादशी के नाम से जानी जाती है। यह एकादशी इस साल 10 अक्टूबर को पड़ रही है। इस तिथि की शुरुआत 9 अक्टूबर को दोपहर 12.36 बजे शुरू हो गई थी और यह तिथि संपन्न 10 अक्टूबर दोपहर 3.08 बजे हो रही है। इसलिए उदयातिथि में भगवान विष्णु का यह व्रत मंगलवार दस अक्टूबर को रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार इस व्रत का पारण 11 अक्टूबर बुधवार को सुबह 6.15 बजे से 8.36 बजे तक कर सकते हैं। इस दिन द्वादशी शाम को 5.37 बजे शुरु होगी।