6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन बातों को मानने से आएगी पात्रता, टेंशन भी होगी खत्म, संतों के इन अनमोल वचनों में छिपी है जीवन जीने की राह

आज आपाधापी भरे जीवन में हर इंसान परेशान है, तनाव में है। किसी को किसी कारण टेंशन है तो कोई किसी कारण अपने मकसद को पाने में नाकाम हो रहा है। लेकिन सत्पुरुषों के इन अनमोल वचनों में जीवन जीने की राह छिपी है, जो व्यक्ति यह समझ जाय उसका जीवन बन जाय, टेंशन से भी मुक्त हो जाय, पात्रता विकसित होने से सफलता भी पा ले और आध्यात्मिक उन्नति का भी मार्ग पा ले।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jul 03, 2023

inspiring thought shri shri ravi shankar avdheshanand giri sadhguru

inspiring thought shri shri ravi shankar avdheshanand giri sadhguru

पाना होगा अहंकार से मुक्ति
महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि का कहना है कि मनुष्य का अहंकार उसकी भौतिक और आध्यात्मिक प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। अतः जीवन में श्रेष्ठता की प्राप्ति के लिए निरभिमानी बनना होगा। आचार्य अवधेशानंद गिरि के अनुसार अज्ञानजन्य विकार और अहंकार यानी कर्तापन का अभिमान जीवन की श्रेष्ठ संभावनाओं को धूमिल कर देता है। आचार्य कहते हैं जो कुछ हमें प्राप्त होता है वह भगवान का अनुग्रह है, प्राप्त वस्तु पदार्थों के प्रति प्रासादिक भाव रखने से विनयशीलता आती है और विनय के साथ पात्रता विकसित होती है। धर्म, विद्या और सत्संग पात्रता के विकास के साधन हैं। अतः सत्पुरुषों और ईष्ट के प्रति सर्वतोभावेन समर्पण रहे। भगवान का विधान सर्वथा कल्याणकार है, ऐसा विश्वास दृढ़ रहें।


दूसरों की भलाई को दें प्राथमिकता
आध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर सद्गुरु कहते हैं कि जब आप अपने से ऊपर दूसरों की भलाई को प्राथमिकता देते हैं, तो आप एक अलग तरह की ताकत विकसित करते हैं जो आपको जीवन और उससे परे ले जाती है। जो मनुष्य जीवन का असली मकसद है।

ये भी पढ़ेंः जीवन की राहः देश भर में आज मन रहा गुरु पूजा पर्व, आज के गुरु से जानिए क्या है गुरु का काम

ये भी पढ़ेंः SadhguruQuotes: सद्गुरु के आठ प्रमुख कोट, संजो लीजिए गुरु का ज्ञान

इस हद तक करना होगा भगवान पर भरोसा
आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर का कहना है कि जैसे एक बच्चा कभी सोचता भी नहीं कि मां ने घर पर खाना बनाया है या नहीं। उसको मां पर इतना भरोसा होता है कि मां ने उसके लिए घर में खाना बनाया ही होगा। हमेशा भगवान पर इसी तरह का भरोसा रखना चाहिए कि उन्होंने यह पूरी दुनिया आपके लिए ही बनाई है। श्री श्री रविशंकर के कहने का अर्थ है कि इस हद तक भरोसा करने पर ही अंतर में वास कर रहे ब्रह्म तक पहुंचना संभव होगा।