25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी की बात पर ये क्या कह गईं जया किशोरी… सुनकर चौंक गया हर कोई

Jaya Kishori Said on Marriage With Pandit Dhirendra Shastri: जया किशोरी ने हाल ही में ऐसा बयान देकर हर किसी को चौंका दिया है। इस लेख में आप भी जानें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी की बात पर ये क्या कह गईं जया किशोरी...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 30, 2023

jaya_kishori_said_on_marriage_with_pandit_dhirendra_shastri.jpg

Jaya Kishori Said on Marriage With Pandit Dhirendra Shastri: मोटिवेशनल स्पीकर, कथा वाचक जया किशोरी और कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी की अफवाहें अब भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। लोगों के इंट्रेस्ट का यह सब्जेक्ट सोशल मीडिया पर इतना वायरल रहता है, कि कुछ लोग तो मानकर ही बैठ गए हैं कि जया किशोरी और धीरेन्द्र शास्त्री विवाह बंधन में बंधेंगे। लेकिन पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने इन अफवाहों पर यह कहते हुए ब्रेक लगा दिया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है, वे अपने माता-पिता की पसंद की और एक आम परिवार की युवती से शादी करेंगे। वहीं जया किशोरी ने हाल ही में ऐसा बयान देकर हर किसी को चौंका दिया है। इस लेख में आप भी जानें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी की बात पर ये क्या कह गईं जया किशोरी...

यहां जानें आखिर क्या कहा जया किशोरी ने...

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी से जब पूछा गया कि मीडिया पर वायरल आपके नाम के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम जोड़ा जाता है। आपके और धीरेंद्र शास्त्री की शादी की बातें कही जाती हैं इनमें कितनी सच्चाई है?

इस सवाल के जवाब में जया किशोरी ने अपने जवाब से हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि...

जया किशोरी ने कहा...

'बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। कुछ समय पहले ही मेरी कुछ जर्नलिस्ट्स से बात हुई थी, जब बहुत ज्यादा इस बात को बढ़ावा दिया गया था। मुझे नहीं पता ये कैसे हुआ, क्योंकि मै उनसे कभी नहीं मिली हूं। मैंने कभी उनको देखा तक नहीं है। कभी उनके बारे में इतना जाना भी नहीं है। अगर अचानक से सुबह उठते ही आपको अपने बारे में कुछ ऐसी खबर मिले और बिना सत्यता जाने ये सब बातें हों, तो बुरा लगता ही है।'

इस तरह की अफवाह फैलाना गलत है
जया किशोरी ने आगे कहा कि 'ऐसी अफवाह फैलाना गलत है। मुझे इस बात की खुशी, हंसी ये सब नेचुरल है, इग्नोर जैसा नही चलता, ये बंद होना चाहिए। क्योंकि अध्यात्म से ज्यादा जुड़ी हूं तो, मुझे मेंटली उतना इफेक्ट ना करे, लेकिन अगर एक नॉर्मल लड़की होगी, तो उसे फर्क पड़ेगा। जब मेरी शादी होगी, तो बिल्कुल बताया जाएगा। इसे छिपाकर नहीं रखा जाएगा, क्योंकि यह छिपने वाली बात ही नहीं है। लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं है, अभी बहुत काम है।'