5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काली मिर्च से जुड़े ये उपाय करने से रूठी हुई किस्मत जागने की है मान्यता

जानिए किस तरह से काली मिर्च के छोटे-छोटे दाने बना सकते हैं आपका बड़े से बड़ा काम। क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं?

2 min read
Google source verification
kali mirch ke upay, blach paper remedies, astrology, astro tips, astro tips for success,

काली मिर्च से जुड़े ये उपाय करने से रूठी हुई किस्मत जागने की है मान्यता

Astrological Remedies: सेहत के लिहाज से तो काली मिर्च फायदेमंद मानी ही जाती है साथ ही ये आपकी सोई हुई किस्मत जगाने का भी काम करती है। काली मिर्च से जुड़े कई ऐसे उपाय बताए जाते हैं जो व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ-साथ भाग्य को भी मजबूत करते हैं। जानिए किस तरह से काली मिर्च के छोटे-छोटे दाने बना सकते हैं आपका बड़े से बड़ा काम। क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं?

धन लाभ के लिए: अगर धन-धान्य में वृद्धि चाहते हैं तो इसके लिए काली मिर्च के 5 दाने लें। इन्हें 7 बार सिर के ऊपर से वार ले। फिर किसी सुनसान जगह पर इन दानों को लेकर जाएं और इन 5 दानों में से किन्हीं 4 दानों को अपनी चारों दिशाओं में फेंक दें। वहीं पांचवें दाने को आसमान की तरफ उछालकर फेंक दें। ऐसा करने के बाद बिना पीछे देखे घर वापस आ जाएं। मान्यता है ऐसा करने से धन लाभ के आसार रहते हैं।

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए: अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं या आप हर समय टेंशन में रहते हैं तो कालीमिर्च के 7 या 8 दााने गिनकर लें। इन्हें घर के किसी कोने में दीपक के ऊपर रखकर जला लें। ऐसा करने से आपके जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर चली जायेगी।

काम बनाने के लिए: अगर किसी जरूरी काम पर जा रहे हैं तो घर से निकलते समय मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें। इसी काली मिर्च पर अपने पैर रखते हुए ही घर से बाहर निकलें। मान्यता है ऐसा करने से काम बनने के आसार बढ़ जाते हैं।

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए: इसके लिए काली मिर्च के 7 से 8 दाने घर के किसी कोने में दीपक के अंदर जला लें। इसके साथ ही 5 ग्राम हींग, 5 कपूर और 6 काली मिर्च लें और इन तीनों चीजों को मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को सुबह-शाम घर में जलाएं। मान्यता है ऐसा करने से आर्थिक तंगी से निजात मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: इन अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग होते हैं टेलेंटड, दिखावा नहीं करते पसंद, गजब का होता है सेंस ऑफ ह्यूमर

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)