
करियर लाइफ से संबंधित होता है ये नंबर, अगर आपकी बर्थ डेट से है मिसिंग तो करें ये उपाय
लो शू ग्रिड अंकज्योतिष (Lo Shu Grid) में 1 से लेकर 9 तक अंक माने जाते हैं। यानी किसी भी दो अंक को जोड़ने के बाद भी इन्हीं में से कोई एक अंक आएगा। मान लीजिए किसी व्यक्ति का जन्म 16 तारीख को हुआ है तो उसका अंक 1 और 6 का जोड़ 7 माना जाएगा। लो शू अंकज्योतिष अनुसार हर नंबर का अपना महत्व होता है और अगर इन नौ अंकों में से कोई भी अंक बर्थ डेट से मिसिंग होता है तो उस अंक से जुड़े लाभ से व्यक्ति वंचित रह जाता है। इस अंकज्योतिष में इन मिसिंग नंबर की पूर्ति के लिए उपाय बताये जाते हैं। आज यहां हम बात करेंगे मिसिंग नंबर 1 के बारे में।
कैसे पता लगाएं कि कौन सा नंबर है बर्थ डेट से मिसिंग: मिसिंग नंबर पता लगाने के लिए सबसे पहले अपने बर्थ डेट को इस तरह से लिख लें- 17.04.1995. अब जन्म तारीख को जोड़ें 1+7=8, इसके बाद जन्म माह को 0+4=4, अंत में जन्म वर्ष को 1+9+9+5=6. अब जोड़कर आए हुए नंबर को भी आपस में जोड़ लें इस तरह से 8+4+6=9. अब जन्म तारीख के सभी नंबर और उनके जोड़ को भी इस तरह से एक साथ लिख लें 17419958469 अब देखें इनमें से कौन से नंबर मिसिंग हैं। तो इसमें से 2 और 5 नंबर मिसिंग हैं। इसी तरह से आप भी अपने मिसिंग नंबर को देखें और उनसें जुड़े उपाय करें।
किस नंबर के मिसिंग होने पर क्या होता है?
नंबर 1 के नहीं होने पर व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए हमेशा दूसरों का सहारा लेना पड़ता है।
नंबर 2 के मिसिंग होने पर व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास की कमी देखने को मिलती है।
नंबर 3 के मिसिंग होने पर व्यक्ति को ईश्वर और गुरुजनों की कृपा कम प्राप्त होती है।
नंबर 4 के मिसिंग होने पर व्यक्ति दिशाहीन हो जाता है।
नंबर 5 के मिसिंग होने पर व्यक्ति वार्तालाप में असफल रहता है साथ ही पढ़ने में मन नहीं लगता।
नंबर 6 के मिसिंग होने पर भौतिक और पारिवारिक सुखों की कमी रहती है।
नंबर 7 के मिसिंग होने पर व्यक्ति के हर काम में रूकावट आने लगती हैं।
नंबर 8 के मिसिंग होने पर व्यक्ति के अंदर निर्णय लेने की क्षमता की कमी होती है।
नंबर 9 के मिसिंग होने पर व्यक्ति के अंदर साहस की कमी होती है। साथ ही जीवन में संघर्ष अधिक करना पड़ता है।
अंक 1 का हमारे जीवन पर प्रभाव: हम यहां बात कर रहे हैं अंक 1 के बारे में। जिन लोगों की बर्थ डेट से ये नंबर मिसिंग होता है उन्हें करियर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस अंक का स्वामी सूर्य होता है। ये नंबर करियर, सफलता, नौकरी, बिजनेस, संचार और व्यक्तित्व से संबंधित होता है। जिन लोगों की बर्थ डेट में ये नंबर होता है वो लोग बातचीत करने में माहिर होते हैं। अपनी भावनाओं और इच्छाओं को बुद्धिमानी से व्यक्ति करते हैं। ये दूसरों को खूब समझते हैं। करियर में इन्हें सफलता मिलती है।
अंक 1 की पूर्ति के उपाय: अगर आपकी बर्थ डेट में ये नंबर नहीं है तो इसके लिए आप पानी भरा पात्र पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में रखें। सूर्य देव को सुबह ताम्र पात्र से अर्घ्य दें। एक्वेरियम घर में रखें। प्यासे लोगों को पानी पिलाएं।
यह भी पढ़ें: इस अक्षर के नाम वाले लड़के बातें बनाने में होते हैं माहिर, लड़कियां तुरंत हो जाती हैं आकर्षित
Published on:
10 Mar 2022 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
