माला जाप कैसे करें, शंकराचार्य से जानिए माला से मंत्र जाप का सही तरीका
भोपालPublished: Jul 16, 2023 02:34:02 pm
घर परिवार या मंदिर में आपने लोगों को माला से मंत्र जाप करते देखा होगा। इसका बड़ा महत्व माना जाता है। लेकिन गलत विधि से माला जाप आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है तो आइये ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से जानते हैं माला जाप कैसे करना चाहिए और गलत विधि से माला जाप से क्या नुकसान हो सकता है।


माला जाप का सही नियम जानना चाहिए
माला जाप का नियम ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है ईश्वर का ध्यान भले बगैर माला के किया जाए, लेकिन मंत्र जाप करना चाह रहे हैं तो बगैर माला के नहीं करना चाहिए। साथ ही वेदों में माला जाप के नियम भी बताए गए हैं, इनके पालन से ही उसका शुभफल प्राप्त होता है। इसलिए जिस माला को जपते हैं उसके बारे में यह बातें जरूर मालूम होनी चाहिए। आइये यहां जानते हैं माला जाप का सही तरीका क्या है...