scriptMasik Kalashtami 2022: मासिक कालाष्टमी 21 जून को, इन उपायों से आर्थिक और वैवाहिक परेशानियां दूर होने की है मान्यता | masik kalashtami 2022: ashadh month 2022 kalashtami upay for money | Patrika News

Masik Kalashtami 2022: मासिक कालाष्टमी 21 जून को, इन उपायों से आर्थिक और वैवाहिक परेशानियां दूर होने की है मान्यता

locationनई दिल्लीPublished: Jun 19, 2022 06:22:34 pm

Submitted by:

Tanya Paliwal

Masik Kalashtami 2022 Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कालाष्टमी के दिन इन उपायों को करने से व्यक्ति की आर्थिक और वैवाहिक परेशानियां दूर होने के साथ ही उसके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।

masik kalashtami 2022, kalashtami 2022 june, kaal bhairav puja benefits, ashadha month masik kalashtami-2022, ashadh month 2022, astro tips for marriage, astrology remedies for money, financial problems remedies, dhan prapti ke upay, astro tips for happy married life in hindi, bhay mukti mantra, june 2022 me kalashtami kab hai, मासिक कालाष्टमी 2022,

Masik Kalashtami 2022: मासिक कालाष्टमी 21 जून को, इन उपायों से आर्थिक और वैवाहिक परेशानियां दूर होने की है मान्यता

हिंदू धर्म में हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत रखा जाता है। साल 2022 में आषाढ़ मास की कालाष्टमी का व्रत 21 जून को रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शंकर के रौद्र रूप कालभैरव की पूजा करने का विधान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कालाष्टमी के दिन सुबह किसी पवित्र नदी में स्नान के बाद पितरों का तर्पण करने और फिर कालभैरव की पूजा करना शुभ माना जाता है। तो आइए जानते हैं कालाष्टमी के दिन किन उपायों को करने से जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलने की मान्यता है…

आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए
यदि आपको लंबे समय से आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और आमदनी में बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कालाष्टमी के दिन शमी का पौधा लगाएं और उसकी सच्चे मन से सेवा करें। मान्यता है कि इससे जीवन में सभी आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलने के साथ ही शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

भय से मुक्ति पाने के लिए
यदि आपको मन में किसी ना किसी प्रकार का भय सताता है और चैन की नींद नहीं आती है तो कालाष्टमी के दिन “ओम ह्रीं बं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं” मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से बाबा कालभैरव प्रसन्न होकर आपके सभी भय दूर करते हैं।

वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए
गृह क्लेशों से मुक्ति पाने और वैवाहिक जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए कालाष्टमी के दिन शमी के पेड़ में जल अर्पित करें और साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाएं। आप प्रतिदिन भी इस उपाय को कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि इस उपाय से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं दूर होती हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

साप्ताहिक राशिफल 19 जून से 25 जून 2022: सिंह वालों को काम में करनी पड़ेगी भागदौड़, जानें अन्य राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो