जयपुर। नवरात्र के दस दिन, लेकिन उपाय सिर्फ सात...वह भी ये ऐसे रामबाण उपाय हैं, जो बेहद सहज हैं और घर बैठे कर सकते हैं। नवरात्रों में इन उपायों के करने से मां दुर्गा अपने भक्तों पर अतिप्रसन्न होती हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है। जी हां, 1 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। अश्विन माह में आने वाले इन नवरात्रों में विशेष बात यह है कि इस बार नवरात्र नौ दिन की जगह दस दिन के होंगे। 01 अक्टूर से प्रारम्भ होकर 10 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्रों में देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी। जो जातक पूरे नौ दिन व्रत नहीं रह सकते हंै, वह अष्टमी या नवमी के दिन उपवास रखकर कन्या पूजन करके मां भगवती को प्रसन्न कर सकते हैं।