19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Navratri Special: इन सात रामबाण उपायों से प्रसन्न होंगी मां दुर्गा, बनेंगे हर बिगड़े काम

नवरात्र में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए सात रामबाण उपाय हैं...इनके करने से मां दुर्गा अभीष्ट फल देती हैं...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Sep 28, 2016

durga pooja

durga pooja

जयपुर। नवरात्र के दस दिन, लेकिन उपाय सिर्फ सात...वह भी ये ऐसे रामबाण उपाय हैं, जो बेहद सहज हैं और घर बैठे कर सकते हैं। नवरात्रों में इन उपायों के करने से मां दुर्गा अपने भक्तों पर अतिप्रसन्न होती हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है। जी हां, 1 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। अश्विन माह में आने वाले इन नवरात्रों में विशेष बात यह है कि इस बार नवरात्र नौ दिन की जगह दस दिन के होंगे। 01 अक्टूर से प्रारम्भ होकर 10 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्रों में देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी। जो जातक पूरे नौ दिन व्रत नहीं रह सकते हंै, वह अष्टमी या नवमी के दिन उपवास रखकर कन्या पूजन करके मां भगवती को प्रसन्न कर सकते हैं।


गौरतलब है कि नौ दिनों तक होने वाली नौ दुर्गा उपासना में सूर्य और चंद्रमा सहित अन्य नवग्रहों का भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। इससे पहले वर्ष 2000 में दो तिथि लगातार दो दिनों तक होने के कारण नवरात्र 10 दिन के थे। 16 साल बाद फिर ऐसा संयोग बन रहा है। शक्ति आराधना के इन दिनों में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इससे आपके सभी संकट दूर होकर जीवन अपार खुशियों से भर सकता है।

सात रामबाण उपाय....

1. नवरात्र के नौ दिन प्रात: और संध्या के समय घर के सभी सदस्य एक साथ मां दुर्गा का पूजन व आरती जरूर करें।
2. मां भगवती के सभी नौ रूपों का हर दिन पूजन कर उसी अनुरूप प्रसाद चढ़ाएं।
3. जो जातक पूरे नौ दिन व्रत नहीं रह सकते है, वह अष्टमी या नवमी के दिन उपवास रखकर कन्या पूजन करके मां भगवती को प्रसन्न कर सकते हैं।
4. प्रतिदिन पूजा के समय माता को शहद एवं इत्र अवश्य चढ़ाएं।

durga pooja

5. नवरात्रि को मां दुर्गा के साथ हनुमानजी व भैरव की पूजा विशेष फलदायी है।
6. कलश पर नारियल हमेशा रखें और विशेष कामना के लिए कलश को घी से भरें।
7. कलश के नीचे बोई गई जौं थोड़ी-सी उखाड़ कर धन स्थान यानी तिजोरी में रखें। यह उपाय बेहद अचूक है। आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होगी। धन वृद्धि होगी। घर में हमेशा खुशी को माहौल रहेगा।

ये भी पढ़ें

image