30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीम करोली बाबा ने बताया है ऐसा नुस्खा, मान लें तो कभी नहीं होगी धन की कमी

Neem Karoli Baba Mantra: neem karoli baba said about being rich money always stays with these people: ज्येष्ठ माह चल रहा है। सूर्य देव, वरुण देव के साथ ही हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए मत्वपूर्ण महीना। आपको बताते चलें कि भगवान हनुमान जी को शिव जी का अवतार माना जाता है। वहीं यदि हनुमान जी की बात की जा रही है तो, नीम करोली बाबा का जिक्र तो बनता ही है।

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 13, 2023

baba.jpg

भक्तों के साथ नीम करोली बाबा

Neem Karoli Baba Mantra: neem karoli baba said about being rich money always stays with these people: ज्येष्ठ का महीना सूर्य देव, वरुण देव के साथ ही हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए मत्वपूर्ण महीना माना जाता है। इस महीने में भक्त हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं। देश के कई हिस्सों में तो ज्येष्ठ महीने के प्रत्येक मंगलवार को धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। एक पर्व की तरह पूरे ज्येष्ठ माह में वातावरण धर्ममय बना रहता है। इस अवसर पर हम आपको बताते चलें कि भगवान हनुमान जी को शिव जी का अवतार माना जाता है। वहीं यदि हनुमान जी की बात की जा रही है तो नीम करोली बाबा का जिक्र तो बनता ही है।

दरअसल नीम करोली बाबा को भगवान हनुमान जी का अवतार माना जाता है। वैसे तो नीम करोली बाबा का जीवन परिचय किसी से छिपा नहीं है और न ही ऐसा है कि लोग उनके चमत्कारों से वाकिफ नहीं हैं। उनके चमत्कार और उन पर आस्था रखने वालों की दुनिया भर में कमी नहीं है। वे भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके फोलॉअर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उनके चमत्कारों और उनके आदर्श विचारों पर आस्था रखने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। उनका आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कैंची नामक स्थान पर है। इसीलिए इस आश्रम को भी कैंची धाम के नाम से ही जाना जाता है। नीम करोली बाबा ने अपने जीवन में कई चमत्कार किए हैं और मानव जीवन को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं और सीख भी दी है। उनके चमत्कार और बातों का ही असर है कि उनके भक्तों की दुनिया भर में अच्छी-खासी तादाद है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि नीम करोली बाबा के धन और अमीरी को लेकर दिए गए गुरु मंत्र...

पैसे का उपयोग
नीम करोली बाबा कहते हैं कि असली अमीर व्यक्ति वही है, जिसने पैसा कमाया हो और वह उसकी अहमियत भी समझता हो। यानी कि मेहनत से कमाए गए धन का सही इस्तेमाल करने वाला इंसान हमेशा धनवान बना रहता है। उसके जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती।

जरूरतमंदों की मदद
नीम करोली बाबा कहते हैं कि अमीर इंसान को हमेशा जरूरतमंदों, गरीबों, जईफों यानी बुजुर्गों की मदद के लिए खड़ा रहना चाहिए। दरअसल बाबा का मानना है कि इंसान के पास तब पैसा रहता है, जब वह उसे खर्च करता है। पैसा बचाने वाले इंसान के पास धन ज्यादा समय तक नहीं टिकता। कुछ न कुछ ऐसा होता है कि वह पैसा उसके हाथ से चला ही जाता है।

इन गुणों से हो संपन्न
नीम करोली बाबा कहते हैं कि चरित्र, आचरण और ईश्वर में विश्वास रखने वाला इंसान ही धनी कहलाता है। वहीं यही लोग ऐसे होते हैं जो धन को अपने हाथों में रोक पाते हैं। इसलिए किसी भी इंसान को धनवान बनने के लिए इन तीन गुणों से संपन्न होना चाहिए।

Story Loader