21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन गुणों की वजह से अच्छे बिजनेसमैन बन सकते हैं इन बर्थ डेट वाले लोग

जीवन में आने वाली हर चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं और उस पर लड़कर विजय प्राप्त करने में सफल रहते हैं। ये साहसी, निडर और कर्मशील होते हैं।

2 min read
Google source verification
numerology, ank jyotish, lucky number, astrology, mulank 5 people, radix 5 people, businessmen, अंकज्योतिष,

इन गुणों की वजह से अच्छे बिजनेसमैन बन सकते हैं इन बर्थ डेट वाले लोग

अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) अनुसार किसी भी व्यक्ति के मूलांक से उसके स्वभाव और आदतों के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। आज यहां हम बात करेंगे मूलांक 5 के बारे में। जिन लोगों की जन्म तारीख 5, 14 और 23 होती है उनका मूलांक 5 माना जाता है। इस मूलांक के लोगों पर बुध ग्रह का प्रभाव रहता है। ज्योतिष अनुसार ये ग्रह बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। बुध ग्रह के कारण ही इस मूलांक के लोग बेहद बुद्धिमान और चतुर होते हैं। ये लोग नयी नयी योजनाओ को क्रियान्वित कर लाभ कमाते हैं।

मूलांक 5 वाले जीवन में आने वाली हर चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं और उस पर लड़कर विजय प्राप्त करने में सफल रहते हैं। ये साहसी, निडर और कर्मशील होते हैं। ये बिजनेस में रिस्क लेने से जरा भी नहीं घबराते। जिस वजह से ये अच्छे बिजनेसमैन बन सकते हैं। ये व्यापार में अपेक्षाकृत अधिकसफल रहते हैं। ये लोग किसी भी चीज को लेकर अधिक समय तक चिंता नहीं करते और न ही अधिक देर तक खुश और दुखी रहते हैं।

इनकी खास बात ये होती है कि ये हर परिस्थिति में अपने आप को तुरंत ही ढाल लेते हैं। इनके अंदर दूसरों को सम्मोहित करने की कला होती है। ये किसी से भी अपना काम निकलवाने में माहिर होते हैं। इनका ये गुण इन्हें बिजनेस के क्षेत्र में अधिक लाभ दिलाता है। इस मूलांक के लोगों को नौकरी से ज्यादा खुद का बिजनेस सूट करता है। लेकिन अगर ये नौकरी भी करते हैं तो प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत होते हैं।

इनकी आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी होती है। ये नई-नई योजनाओं से लाभ कमाते हैं। ये अपनी बुद्धि के दम पर खूब लाभ अर्जित करते हैं। इन्हें मित्रों से खूब लाभ मिलता है। इनका नेचर मिलनसार होता है जिस कारण इनके दोस्त काफी जल्दी बन जाते हैं। इन्हें अपनी प्रशंसा सुनना काफी पसंद होता है। लेकिन इन्हें ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो इनके सामने तो अच्छे हैं पर पीठ पीछे इनका नुकसान करने के बारे में सोचते हैं।
यह भी पढ़ें: इन लक्षणों वाली लड़कियां घर-परिवार में धन-दौलत का लगा देती हैं ढेर