8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंकज्योतिष: इन बर्थ डेट वाली बेटियां अपने पिता के लिए मानी जाती हैं भाग्यशाली

Ank Jyotish: आज यहां हम ऐसे मूलांक के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमें जन्मी लड़कियां पिता के लिए भाग्यशाली मानी जाती हैं।

2 min read
Google source verification
ank jyotish, numerology, lucky number, astrology, lucky radix, lucky mulank, lucky people astrology, birth astrology, date of birth astrology,

अंकज्योतिष: इन बर्थ डेट वाली बेटियां अपने पिता के लिए मानी जाती हैं भाग्यशाली

Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र अनुसार मूलांक से किसी भी व्यक्ति का भविष्य, वर्तमान और यहां तक की स्वभाव भी जाना जा सकता है। हर मूलांक के लोगों में कुछ न कुछ खास विशेषता होती है। आज यहां हम ऐसे मूलांक के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमें जन्मी लड़कियां पिता के लिए भाग्यशाली मानी जाती हैं। हम बात कर रहे हैं मूलांक 3 के बारे में। किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है। जानिए इस मूलांक की लड़कियों के बारे में दिलचस्प बातें।

इस मूलांक की लड़कियां काफी पारिवारिक होती हैं। अपने परिवार वालों की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। ये साहसी और प्रतिभाशाली होती हैं। बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने वाली होती हैं। अपने मिलनसार स्वभाव से किसी का भी दिल जीत लेती हैं। इनके होने से घर परिवार में कभी भी सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती। कहते हैं इन पर माता लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है।

मूलांक 3 वाली लड़कियों के बारे में कहा जाता है कि ये जिस काम में हाथ डालती हैं उसमें सफलता पाती हैं। ये मेहनत करने से कभी भी पीछे नहीं हटती। ये लाइफ में जिस चीज को पाने का निश्चय कर लेती हैं उसे पाकर ही दम लेती हैं। दूसरों की मदद के लिए ये हमेशा तैयार रहती हैं। ये अत्याधिक स्वाभिमानी होती हैं। हर चीज अपने दम पर करना पसंद करती हैं।

इस मूलांक की लड़कियां खुलकर अपना जीवन जीती हैं। इन्हें अपनी लाइफ में किसी का बेवजह हस्तक्षेप पसंद नहीं होता। इनके अपने पिता से संबंध काफी मजबूत होते हैं। ये अपने पिता के लिए काफी भाग्यशाली भी मानी जाती हैं। कहते हैं इनके जन्म के बाद से ही इनके पिता को करियर में खूब तरक्की मिलने लगती है।
यह भी पढ़ें: सामुद्रिक शास्त्र: ऐसी आंखें, माथा, कान और पैर होते हैं भाग्यशाली लड़कियों की पहचान